Lionel Messi Suspended: इस दिग्गज खिलाड़ी को दो सप्ताह के लिए किया सस्पेंड, वजह जानकार रहे जाएंगे हैरान...
Lionel Messi Suspended : नईदिल्ली I फ्रांस की मशहूर फुटबाल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन ने फॉरवर्ड प्लेयर और दिग्गज फुटबॉल लियोनेल मेसी को दो सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। आगे जानिए आखिर किसके चलते दिग्गज फुटबॉल लियोनेल मेसी के खिलाफ एक्शन लिया गया है।
मीडिया खबर के मुताबिक, मेसी ने एक अनाधिकारिक ट्रिप की, जिसके चलते उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है। मंगलवार को फ्रांस के डैली स्पोर्ट्स न्यूज पेपर L'Equipe ने रिपोर्ट किया है कि उन्होंने दो दिन साउदी अरब की ट्रिप की। इसी वजह से उनको दो सप्ताह के लिए सस्पेंड किया गया है।
बता दे कि, अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता टीम के सदस्य मेसी को टीम के साथ खेलने या प्रशिक्षण से प्रतिबंधित कर दिया गया है और निलंबन के दौरान उनकी सैलरी भी काट ली जाएगी। इस वजह से मेसी ट्रॉयज और अजाशियो के खिलाफ आगामी लीग 1 मैचों में पीएसजी के लिए नहीं खेल पाएंगे, लेकिन 21 मई को औसेरे के खिलाफ होने वाले मैच के साथ वे मैदान पर वापसी कर सकते हैं। पीएसजी इस समय फ्रेंच की फुटबॉल लीग लीग 1 की प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर है। हालांकि, टीम को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन 33 मैचों में टीम ने 75 अंक हासिल किए हैं। इतने ही मैचों में 70 अंक अब तक मार्सिली टीम ने हासिल किए हैं। तीसरे नंबर पर लेंस टीम है। ये भी अपने 33 मैच खेल चुकी है और इस टीम के खाते में कुल 69 अंक हैं। मोनाको ने 68 अंक 33 मैचों में हासिल किए हैं।