Begin typing your search above and press return to search.

Lionel Messi India Tour: कोलकाता में GOAT टूर का आगाज, साल्ट लेक स्टेडियम में मची अफरा-तफरी, बेकाबू भीड़ ने की तोडफोड़, फेंकीं बोतलें

Lionel Messi India Tour 2025: Lionel Messi के GOAT Tour India 2025 के दौरान कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में अफरा-तफरी मच गई। 20 मिनट में लौटे मेस्सी, फैंस ने की तोड़फोड़।

Lionel Messi India Tour: कोलकाता में GOAT टूर का आगाज, साल्ट लेक स्टेडियम में मची अफरा-तफरी, बेकाबू भीड़ ने की तोडफोड़, फेंकीं बोतलें
X
By Ragib Asim

Lionel Messi India Tour: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के बहुप्रतीक्षित GOAT Tour India 2025 की शुरुआत कोलकाता में जबरदस्त उत्साह के साथ हुई। लेक टाउन स्थित श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब द्वारा मेस्सी को समर्पित 70 फीट ऊंची लोहे की प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण किया गया, जिसे देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। इसी दौरान मेस्सी ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान से भी मुलाकात की, जो अपने बेटे अबराम के साथ कार्यक्रम में पहुंचे थे। शुरुआती माहौल उत्सवपूर्ण रहा, लेकिन हालात जल्द ही बिगड़ गए।

साल्ट लेक स्टेडियम में बिगड़े हालात

शनिवार को साल्ट लेक स्टेडियम में मेस्सी का दौरा उस वक्त अराजकता में बदल गया, जब वह महज 20 मिनट रुकने के बाद स्टेडियम से निकल गए। सुबह करीब 11:30 बजे स्टेडियम पहुंचते ही बड़ी संख्या में मौजूद फैंस ने उन्हें करीब से देखने की कोशिश की। कड़ी सुरक्षा के बावजूद कई प्रशंसकों ने स्टैंड के गेट तोड़ने का प्रयास किया, जिससे हालात तेजी से बेकाबू होते चले गए।

टनल से बाहर आते ही मची अफरा-तफरी

जैसे ही लियोनेल मेस्सी टनल से बाहर आए, स्टेडियम में अफरा-तफरी मच गई। भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया और सुरक्षा कारणों से कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा। इसी वजह से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली और अभिनेता शाहरुख खान भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके।

सुरक्षा घेरे में स्टेडियम से निकाले गए मेस्सी

हालात लगातार बिगड़ते देख GOAT Tour के आयोजक शतद्रु दत्ता को सुरक्षाकर्मियों के साथ मेस्सी को सुरक्षित स्टेडियम से बाहर निकालना पड़ा। उस समय स्थिति इतनी संवेदनशील हो गई थी कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कुछ समर्थकों द्वारा सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुसने की भी खबरें सामने आईं, जिससे राजनीतिक खींचतान जैसी स्थिति बन गई।

टिकट खरीदे, लेकिन झलक भी नहीं मिली

मेस्सी को देखने के लिए 4,500 से 10,000 रुपये तक के टिकट खरीदने वाले गुस्साए फैंस ने स्टैंड से बोतलें फेंकी और फाइबरग्लास की सीटों को नुकसान पहुंचाया। हालात काबू में करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा, लेकिन स्थिति संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। एक नाराज प्रशंसक अजय शाह ने बताया कि लोगों ने अपनी एक महीने की कमाई खर्च कर टिकट खरीदे थे, लेकिन मेस्सी की एक झलक तक नहीं मिल सकी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि स्टेडियम में पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं थीं और अव्यवस्था के लिए आयोजन प्रबंधन जिम्मेदार है।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story