Begin typing your search above and press return to search.

क्या अब भारत खेलेगा अगला FIFA वर्ल्ड कप?, फीफा अध्यक्ष ने भारत को लेकर दिया बड़ा बयान...जानें क्या है पूरा समीकरण

Sports News

क्या अब भारत खेलेगा अगला FIFA वर्ल्ड कप?, फीफा अध्यक्ष ने भारत को लेकर दिया बड़ा बयान...जानें क्या है पूरा समीकरण
X
By NPG News

नई दिल्ली I फीफा वर्ल्ड कप 2022 का समापन हो चुका है। चार साल में होने वाला यह टूर्नामेंट इस बार कतर में आयोजित किया गया था। अर्जेंटीना ने फ्रांस को रोमांचक फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम किया। लोगों पर अभी भी फुटबॉल का फीवर चढ़ा हुआ है. लियोनेल मेसी की अगुवाई में अर्जेंटीना वर्ल्ड कप जीता तो भारत में भी इसका जश्न मना. लेकिन हर फैन के मन में यही सवाल उठता है कि भारत कब फीफा का वर्ल्ड कप खेलेगा?भारतीय फैन्स का ये सपना अब जल्द पूरा हो सकता है. क्योंकि फीफा के चेयरमैन जियानी इन्फेंटिनो ने भारत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिसके बाद हलचल तेज़ हो गई है.

दरअसल, फीफा के चेयरमैन जियानी इन्फेंटिनो इंस्टाग्राम पर कई सवालों का जवाब दे रहे थे. इसी दौरान उनसे पूछा गया कि भारत कब फीफा वर्ल्ड कप में दिख सकता है. इसमें उन्होंने बताया कि साल 2026 क वर्ल्ड कप में ही भारत के पास क्वालिफाई करने का मौका है.जियानी इन्फेंटिनो ने कहा कि वर्ल्ड कप 2026 में 32 की बजाय 48 टीमें हिस्सा लेंगी. ऐसे में भारत के पास क्वालिफाई करने का मौका है. मैं इंडियन फैन्स को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम भारत में काफी इंवेस्टमेंट कर रहे हैं, ताकि भारतीय फुटबॉल को बड़ा बनाया जा सके. इतने बड़े देश में दमदार फुटबॉल प्रतियोगिता होनी चाहिए. साथ ही भारत की बेहतरीन फुटबॉल टीम होनी चाहिए. साल 2026 का फीफा वर्ल्ड कप अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको मिलकर होस्ट कर रहे हैं. इस वर्ल्ड कप में बड़े बदलाव होने हैं, क्योंकि यहां 32 की बजाय 48 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस वर्ल्ड कप में 80 मैच होंगे, जिसमें से अधिकतर मैच अमेरिका ही होस्ट करेगा.भारत की फीफा रैंकिंग अभी 106 है, यानी रैंकिंग के हिसाब से वह खुद क्वालिफाई नहीं कर सकती है. इसलिए भारत को क्वालिफायर की मुश्किल को पार करना होगा. वर्ल्ड कप में अलग-अलग एसोसिएशन के लिए टीमों का स्लॉट तय होता है, ऐसे में 48 टीमें होती हैं तो एशियन फुटबॉल एसोसिशन के हिस्से में 8.5 स्लॉट आएंगे. यानी एशिया की 8 टीमें हिस्सा ले सकती हैं.


Next Story