Kerala Cricket League Season-2: संजू सैमसन पर हुई पैसों की बरसात, जानिए किस टीम ने कितने लाख में खरीदा
Sanju Samson Sabse Mahanga Khiladi: भारतीय क्रिकेट टीम के आक्रामक विकेटकीपर और बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) एक बार फिर मैदान पर जलवा बिखेरने को तैयार है। दरअसल, केरल की धरती पर क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर हैं और इसकी धमाकेदार शुरुआत केरल क्रिकेट लीग (KCL) के दूसरे सीजन की बहुप्रतीक्षित प्लेयर ऑक्शन (Player Auction) के साथ हो चुकी है। ऑक्शन में क्रिकेट प्रेमियों को सबसे बड़ा रोमांच उस वक्त देखने के मिला जब भारतीय क्रिकेट टीम के घातक विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) की बोली रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई।

Sanju Samson Sabse Mahanga Khiladi: भारतीय क्रिकेट टीम के आक्रामक विकेटकीपर और बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) एक बार फिर मैदान पर जलवा बिखेरने को तैयार है। दरअसल, केरल की धरती पर क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर हैं और इसकी धमाकेदार शुरुआत केरल क्रिकेट लीग (KCL) के दूसरे सीजन की बहुप्रतीक्षित प्लेयर ऑक्शन (Player Auction) के साथ हो चुकी है। ऑक्शन में क्रिकेट प्रेमियों को सबसे बड़ा रोमांच उस वक्त देखने के मिला जब भारतीय क्रिकेट टीम के घातक विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) की बोली रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई।
सबसे महंगे खिलाड़ी बने संजू सैमसन
बता दें कि तिरुवनंतपुरम में 5 जुलाई को केरल क्रिकेट लीग (KCL) के दूसरे सीजन के लिए बहुप्रतीक्षित प्लेयर ऑक्शन आयोजित किया गया। ऑक्शन में सभी टीमों को 50 लाख रुपए का पर्स दिया गया था, लेकिन कोच्चि ब्लू टाईगर्स (Kochi Blue Tigers) ने अकेले संजू सैमसन (Sanju Samson) पर 26.80 लाख रुपए खर्च कर इस लीग के इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाई। यानी की अकेले एक खिलाड़ी पर पूरी राशि का 53.6 प्रतिशत हिस्सा खर्च किया गया।
कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने बदली चाल
सैमसन को ऑक्शन में 5 लाख रुपए के बेस प्राइस पर शामिल किया गया, लेकिन जैसी ही बोली शुरु हुई त्रिशूर टाइटन्स उन्हें 20 लाखक की ऊंची कीमत पर खरीदने की कोशिश की। हालांकि कोच्चि ब्लू टाइगर्स (Kochi Blue Tigers) ने अंतिम क्षणों में अपनी चाल बदलते हुए अपनी बोली 26.80 लाख तक पहुंचा दिया। भारी भरकम बोली के साथ संजू सैमसन (Sanju Samson) इस लीग के सबसे और कोच्चि ब्लू टाइगर्स (Kochi Blue Tigers) के इतिहास के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।
संजू सैमसन का T20 करियर
बता दें कि केरल क्रिकेट लीग (KCL) के पहले सीजन में भारतीय क्रिकेट टीम के विरेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) बतौर ब्रांड एंबेसडर थे। लेकिन अब बतौर खिलाड़ी कोच्चि ब्लू टाइगर्स की जर्सी में उतरेंगे तो दर्शकों को उनसे काफी उम्मीदें भी है। संजू सैमसन (Sanju Samson) को भारतीय क्रिकेट टीम का आक्रामक बल्लेबाज माना जाता है। संजू सैमसन (Sanju Samson) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (RR) की कप्तानी कर ररे हैं और अपने विस्फोटक खेल के लिए मशहूर है। संजू सैमसन (Sanju Samson) के अब तक के T20 करियर की बात करें तो संजू सैमसन ने कुल 304 माचों में 7629 रन बनाए हैं। उनका औसत 29.68 कता है और स्ट्राइक रेट 137. 01 है।