Begin typing your search above and press return to search.

कपिल देव की भविष्यवाणी: टी20 वर्ल्ड कप में भारत का टॉप-4 में भी पहुंचना मुश्किल, कप्तान बोले- टीम इंडिया...

कपिल देव की भविष्यवाणी: टी20 वर्ल्ड कप में भारत का टॉप-4 में भी पहुंचना मुश्किल, कप्तान बोले- टीम इंडिया...
X
By NPG News

नई दिल्ली I टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मुकाबले से अभियान की शुरूआत करेगी। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया को इस बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने का मजबूत दावेदार माना जा रहा है। लेकिन इससे पहले भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव ने भारतीय टीम को लेकर एक और चौंका देने वाला बयान दिया है। कपिल देव ने कहना है कि इस बार भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की भी संभावना बेहद कम है।

दरअसल, लखनऊ में एक प्रमोशनल इवेंट से इतर कपिल देव ने कहा, "आप टीम में ऑलराउंडर चाहते हैं, जो न सिर्फ वर्ल्ड कप में, बल्कि बाकी मैचों या आयोजनों में भी टीम को मैच जिता सके। हार्दिक पांड्या जैसा क्रिकेटर भारत के लिए काफी उपयोगी रहा है। ऑलराउंडर किसी भी टीम के प्रमुख खिलाड़ी होते हैं और वे ही टीम की ताकत बनते हैं। "उन्होंने कहा, "हार्दिक जैसा ऑलराउंडर कप्तान रोहित शर्मा को मैच में छठे गेंदबाज का इस्तेमाल करने की आजादी देता है। वह एक अच्छे बल्लेबाज, गेंदबाज और फील्डर भी हैं। रविंद्र जडेजा भी भारत के लिए एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। हमारे दिनों में भी, हमारे पास भारतीय टीम में बहुत सारे ऑलराउंडर थे। टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप की संभावनाओं के लेकर उन्होंने कहा, "टी20 क्रिकेट में, एक मैच जीतने वाली टीम अगला मैच हार भी सकती है। भारत के विश्व कप जीतने की संभावनाओं के बारे में बात करना बहुत मुश्किल है। मुद्दा यह है कि क्या वे शीर्ष चार में जगह बना पाएंगे? और मैं उनके शीर्ष चार में जगह बनाने को लेकर चिंतित हूं, तभी कुछ कहा जा सकता है। मेरे लिए भारत के शीर्ष (अंतिम) चार में जगह बनाने की संभावन बस 30% है।"

Next Story