Begin typing your search above and press return to search.

Kabaddi Match Fight Video: कबड्डी मैच में शर्मनाक घटना: चले लात-घूंसे, फेंकी एक-दूसरे पर कुर्स‍ियां, महिला ख‍िलाड़‍ियों पर हुआ बड़ा हमला...

Kabaddi Match Fight Video: कबड्डी मैच में शर्मनाक घटना: चले लात-घूंसे, फेंकी एक-दूसरे पर कुर्स‍ियां, महिला ख‍िलाड़‍ियों पर हुआ बड़ा हमला...

Kabaddi Match Fight Video: कबड्डी मैच में शर्मनाक घटना: चले लात-घूंसे, फेंकी एक-दूसरे पर कुर्स‍ियां, महिला ख‍िलाड़‍ियों पर हुआ बड़ा हमला...
X
By Gopal Rao

Kabaddi Match Fight Video: नईदिल्ली। कबड्डी मैच के बीच बड़ा बवाल हो गया है. पंजाब के बठ‍िंडा में इंटर-यूनिवर्सिटी इवेंट के दौरान तमिलनाडु की कबड्डी खिलाड़ियों पर शुक्रवार 24 जनवरी को हमला हो गया. दावा किया जा रहा है कबड्डी मैच के दौरान प्रतिद्वंद्वी टीम ने मह‍िला ख‍िलाड़‍ियों पर हमला किया, बाद में अन्य लोग भी शामिल हो गए. इस दौरान जमकर बवाल हुआ. वही विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां ​​फैंक डाली और जमकर लात-घूंसे की बरसात भी करने लगे.

जानकरी के मुताबिक, मैच रेफरी के एक फैसले से खिलाड़ी नाखुश होने के बाद यह लड़ाई शुरू हुई. मदर टेरेसा यूनिवर्सिटी, पेरियार यूनिवर्सिटी, अलगप्पा यूनिवर्सिटी और भारथिअर यूनिवर्सिटी जैसे विभिन्न विश्वविद्यालयों के स्टूडेंट एथलीट 'नॉर्थ जोन इंटर यून‍िवर्स‍िटी एंड ऑल इंड‍िया इंटर यून‍िवर्स‍िटी कबड्डी महिला चैंपियनशिप 2024-25' में ह‍िस्सा ले रहे थे. रिपोर्ट के अनुसार, ख‍िलाड़‍ियों पर पहले एक प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ियों द्वारा हमला किया गया था. बाद में दरभंगा विश्वविद्यालय के साथ मैच के दौरान मदर टेरेसा विश्वविद्यालय के खिलाफ 'फाउल अटैक' के कारण विवाद शुरू हो गया. कबड्डी मैच के रेफरी ने मदर टेरेसा टीम के एक सदस्य पर हमला किया, उससे पहले ख‍िलाड़ी फाउल की अपील पर बहस कर रहे थे. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में खिलाड़ियों को कुछ लोगों से भिड़ते हुए देखा जा सकता है. वीडियो से यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वे अधिकारी थे या दर्शक. इस दौरान दोनों तरफ से कुर्स‍ियां भी फेंकी गईं और एक दूसरे को लातें-घूसें मारते हुए देखा जा सकता है. यहां देखिए वीडियो...

बता दें कि, तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन का बयान भी इस पूरे मामले पर आया है. उन्होंने कहा कि लड़कियां सुरक्षित हैं और जल्द ही वापस आएंगी. उन्होंने कहा- 24 जनवरी एक छोटी सी घटना हुई. मैंने फ‍िज‍िकल एजुकेशन डायरेक्टर कलैयारसी से बात की है. अब सब कुछ नियंत्रण में है. कोई बड़ी चोट या कुछ भी नहीं है. छात्रों को प्राथमिक उपचार दिया गया है. वे दिल्ली लौटेंगे और उन्हें दिल्ली हाउस में ठहराया जाएगा. वे परसों रात दिल्ली से रवाना होंगे. वे बहुत जल्द चेन्नई पहुंचेंगे.

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story