Begin typing your search above and press return to search.

अय्यर का बड़ा बयान, 'बल्लेबाज़ किसी भी क्रम में बल्लेबाज़ी को तैयार'

अय्यर का बड़ा बयान, बल्लेबाज़ किसी भी क्रम में बल्लेबाज़ी को तैयार
X
By SANTOSH

क्रिकेट न्यूज़| मध्यक्रम के भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने विश्व कप से पहले अपनी वनडे साख के बारे में एक शानदार बयान दिया, जिसमें उन्होंने 105 रन के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शीर्ष स्कोर बनाया। यह साल का उनका पहला और इस प्रारूप में तीसरा शतक है।

अय्यर, जो पीठ की सर्जरी के कारण काफी समय से एक्शन से दूर थे और जब उन्होंने एशिया कप में वापसी की तो एक बार उन्हें उनकी इंजरी ने परेशान किया जिसके कारण वो वहां भी कई मुकाबले से चूक गए।

हालांकि, वर्ल्ड कप टीम में शामिल श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 90 गेंदों पर 11 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 105 रन बनाकर अपनी फॉर्म और फिटनेस पर लगे सवालिया निशान को दरकिनार कर दिया।

अपनी पारी के बारे में बात करते हुए, अय्यर ने कहा कि वह खुद से कहते रहे कि फिटनेस के मोर्चे पर पिछले कुछ महीनों में हुई घटनाओं और केएल राहुल और ईशान किशन जैसे अन्य दावेदारों को देखते हुए उन्हें अपने खिलाफ प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ना होगा।

श्रेयस अय्यर ने कहा, "मैं खुद से कहता रहता हूं कि प्रतिस्पर्धा मुझे खुद से है। यह मानसिकता के बारे में है कि मैं इसे कैसे बनाए रखता हूं, खासकर जब खराब स्थिति हो। मैं इस मौके का इंतजार कर रहा था और शुक्र है कि मुझे शतक बनाने का मौका मिला।"

अय्यर और शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिए केवल 164 गेंदों में 200 रनों की साझेदारी की। दोनों ही बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली।

27 सितंबर को राजकोट में अंतिम वनडे के लिए रोहित शर्मा और विराट कोली जैसे मुख्य खिलाड़ियों की वापसी के साथ, अय्यर ने कहा कि वह कहीं भी बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं।

श्रेयस अय्यर ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, "टीम प्रबंधन ने मुझे यह नहीं बताया है कि मैं इस विशेष नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा, मुझे जिस भी नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा, मैं उस पर लचीला रुख अपनाता हूं। उस समय टीम को जो कुछ भी चाहिए, अगर मुझे निचले क्रम में जाना है तो मैं उसके लिए तैयार हूं।"

SANTOSH

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story