Begin typing your search above and press return to search.

T20 World Cup 2026: इटली क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास: 2026 T20 वर्ल्ड कप के लिए किया क्वालीफाई

T20 World Cup 2026 Me Italy: क्रिकेट की दुनिया में उस वक्त उलटफेर देखने को मिला, जब इटली क्रिकेट टीम (Italy Cricket Team) ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) के लिए क्वालीफाई (Qualify) कर इतिहास रच दिया। कभी भारत के या किसी शीर्ष टीम के खिलाफ इंटरनेशनल मुकाबला न खेलने वाली इटली क्रिकेट टीम (Italy Cricket Team) अब 2026 में भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाली टी20 में विश्व कप (T20 World Cup 2026) में पहली बार मैदान में उतरेगी। यूरोप रीजन क्वालिफायर के तहत खेले गए मुकाबले में इटली ने शानदार प्रदर्शन किया।

इटली क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास: 2026 T20 वर्ल्ड कप के लिए किया क्वालीफाई
X
By Chitrsen Sahu

T20 World Cup 2026 Me Italy: क्रिकेट की दुनिया में उस वक्त उलटफेर देखने को मिला, जब इटली क्रिकेट टीम (Italy Cricket Team) ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) के लिए क्वालीफाई (Qualify) कर इतिहास रच दिया। कभी भारत के या किसी शीर्ष टीम के खिलाफ इंटरनेशनल मुकाबला न खेलने वाली इटली क्रिकेट टीम (Italy Cricket Team) अब 2026 में भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाली टी20 में विश्व कप (T20 World Cup 2026) में पहली बार मैदान में उतरेगी। यूरोप रीजन क्वालिफायर के तहत खेले गए मुकाबले में इटली ने शानदार प्रदर्शन किया। उसने अपने से कहीं मजबूत मानी जा रही टीमों को हराया और अंकतालिका में बेहतर नेट रनरेट के बलबूते पर वर्ल्ड कप का टिकट कटा लिया।

नीदरलैंड से हार, फिर भी वर्ल्ड कप में एंट्री

हेग में शुक्रवार को खेले गए अंतिम मुकाबले में इटली को नीदरलैंड के हाथों 9 विकेट से हबार झेलनी पड़ी। इटली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 134 रन बनाए, जिसे नीदरलैंड ने 16.2 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही नीदरलैंड ने भी वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई (T20 World Cup Qualify) कर लिया। हालांकि यह हार इटली की उम्मीदों को खत्म नहीं कर सकी, क्योंकि उसने पहले ही 5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर जगह बना ली थी। जर्सी की टीम भी 5 अंकों पर थी , लेकिन नेट रनरेट के आधार पर इटली को बढ़त मिली। इटली का नेट रनरेट +0.612 रहा जबकि जर्सी का +0.306 था, जिससे इटली ने क्वालीफाई कर लिया।

क्वालिफायर में इटली का सफर

इटली ने टूर्नामेंट में कुल 4 मुकाबले खेले और उनमें बेहतर रणनीति व प्रदर्शन के जरिए सबको चौंका दिया।

5 जुलाई 2025: इटली ने गर्नजी को 7 विकेट से हराया

6 जुलाई 2025: जर्सी के खिलाफ मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया।

9 जुलाई 2025: इटली ने स्कॉटलैंड को 12 रन से हराकर बड़ा उलटफेर कियाय़

12 जुलाई 2025: अंतिम मैच में नीदरलैंड से 9 विकेट से हार, लेकिन रनरेट के बल पर क्वालीफाई कर लिया।

स्कॉटलैंड और जर्सी का टूटा सपना

इस टूर्नामेंट में दो अनुभवी और मजबूत टीमों स्कॉटलैंड और जर्सी को बड़ा झटका लगा है। स्कॉटलैंड को जर्सी के खिलाफ अंतिम गेंद पर हार का सामना करना पड़ा, जिससे वह प्रतियोगिता से बाहर हो गई। वहीं जर्सी ने भले ही मुकाबला जीत लिया , लेकिन नेट रनरेट में इटली से पीछे रह गई और वर्ल्ड कप की दौड़ से बाहर हो गई।

2026 वर्ल्ड कप में इटली की नई शुरुआत

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) T20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) का आयोजन भारत और श्रीलंका में संयुक्त रूप से होगा और यह पहला मौका होगा जब इटली नई टीम क्रिक्रेट के इस महाकुंभ में भाग लेगी। इस एंट्री ने टूर्नामेंट में नए रोमांच और विविधता का संचार कर दिया है।

Next Story