Begin typing your search above and press return to search.

IPL Match in JioHotstar: आईपीएल फैंस के लिए बुरी खबर: अब मैच देखने के लिए देने होंगे इतने पैसे, यहां जानिए क्या है नई पॉलिसी...

IPL Match in JioHotstar: आईपीएल फैंस के लिए बुरी खबर: अब मैच देखने के लिए देने होंगे इतने पैसे, यहां जानिए क्या है नई पॉलिसी...

IPL Match in JioHotstar: आईपीएल फैंस के लिए बुरी खबर: अब मैच देखने के लिए देने होंगे इतने पैसे, यहां जानिए क्या है नई पॉलिसी...
X
By Gopal Rao

IPL Match in JioHotstar: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 18वां संस्कारण 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इसका शेड्यूल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जारी कर दिया है। 22 मार्च को पहला मुक़ाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता के इडेन गार्डेंस में खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले फैंस को एक बड़ा झटका लगा है।

दरअसल, आईपीएल 2025 की स्ट्रीमिंग फ्री में उपलब्ध नहीं होगी। इसके लिए फैंस को अब भुगतान करना होगा। अब तक आईपीएल की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर फ्री में आती थी। लेकिन अब जियो और हॉटस्टार का मर्जर हो गया है। ऐसे में अब यह टूर्नामेंट जियोहॉटस्टार (JioHotstar) पर प्रसारित होगा। आईपीएल देखने के लिए जियोहॉटस्टार का प्लान लेना होगा। रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स आईपीएल मैच को कुछ मिनट तक फ्री में देख पाएंगे। तय टाइम के बाद आपको फिर प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। कंपनी के सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 149 रुपए से शुरू होगा, हालांकि यह प्लान फिलहाल कुछ समय के लिए 49 रुपए की कीमत पर उपलब्ध है।

कंपनी ने क्यों बदली IPL की स्ट्रीमिंग पॉलिसी:- आईपीएल दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग मानी जाती है, और अब इसके देखने का तरीका बदलने जा रहा है। यह फैसला मुकेश अंबानी की रिलायंस और वॉल्ट डिज्नी के बीच हुए 8.5 बिलियन डॉलर के मर्जर के बाद लिया गया। यह मर्जर पिछले साल हुआ था। एक सूत्र ने रॉयटर्स को बताया कि जब यूज़र प्लेटफॉर्म को पसंद करने लगते हैं और मुफ्त में देखने के बाद उसे अपनाते हैं, तो वे बाद में सब्सक्रिप्शन ले लेते हैं। सूत्र ने यह भी कहा कि हर यूज़र का सब्सक्रिप्शन अलग-अलग समय पर शुरू हो सकता है। इस जानकारी को गोपनीय रखा गया है, इसलिए सूत्र का नाम नहीं बताया गया है। हालांकि रिलायंस ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

JioHotstar के सब्सक्रिप्शन प्लान्स:- जियोहॉटस्टार ने यूज़र्स के लिए अपने नए सब्सक्रिप्शन प्लान्स का ऐलान किया है। मौजूदा Disney+ Hotstar सब्सक्राइबर्स के वर्तमान प्लान्स में कोई बदलाव नहीं होगा। जियोहॉटस्टार के बेसिक प्लान की कीमत ₹149 प्रति तिमाही मोबाइल है। वहीं, ₹299 की कीमत पर आपको प्रति तिमाही (सुपर प्लान) और ₹349 में प्रति तिमाही (प्रीमियम, ऐड-फ्री) सब्सक्रिप्शन प्लान मिलेगा। JioCinema के प्रीमियम यूज़र्स को उनकी शेष सब्सक्रिप्शन अवधि के लिए जियोहॉटस्टार प्रीमियम में अपग्रेड किया जाएगा।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story