Begin typing your search above and press return to search.

IPL Final 2024: IPL फाइनल में रिपीट हुआ WPL वाला वाकया, बने ये 5 गजब संयोग...

IPL Final 2024: IPL फाइनल में रिपीट हुआ WPL वाला वाकया, बने ये 5 गजब संयोग...

IPL Final 2024: IPL फाइनल में रिपीट हुआ WPL वाला वाकया, बने ये 5 गजब संयोग...
X
By Gopal Rao

IPL Final 2024: नईदिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन की समाप्ति हो चुकी है. 26 मई (रविवार) को खेले गए फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से पराजित किया. केकेआर ने तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है. इससे पहले उसने 2012 और 2014 के सीजन में भी खिताबी जीत हासिल की थी. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरी बार खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया.

दरअसल, आईपीएल 2024 के फाइनल मैच को देखकर फैन्स को महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के फाइनल मुकाबले की याद आ गई. दोनों ही मुकाबलों में कुछ ऐसी समानताएं रहीं, जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे...

1. आईपीएल 2024 के फाइनल में एक टीम के कप्तान भारतीय (श्रेयस अय्यर) थे, वहीं दूसरी टीम के कप्तान ऑस्ट्रेलिया (पैट कमिंस) के थे. वहीं WPL 2024 के फाइनल में भी ऐसा ही हुआ था. तब ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रही थीं, वहीं भारतीय महिला टीम की ओपनर स्मृति मंधाना ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी की थी.

2. WPL 2024 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान (मेग लैनिंग) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी. वहीं IPL 2024 के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान (पैट कमिंस) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

3. WPL 2024 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 18.3 ओवर में 113 रनों पर आउट हो गई. वहीं IPL 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी 18.3 ओवर में ही 113 रनों पर सिमट गई. यानी दोनों फाइनल में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने एक समान रन बनाए और बराबर गेंदें भी खेलीं.

4. WPL 2024 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आठ विकेट से जीत हासिल की थी. वहीं आईपीएल 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आठ विकेट से जीत दर्ज की.

5. WPL 2024 में भारतीय कप्तान (स्मृति मंधाना) ने ट्रॉफी उठाई. आईपीएल 2024 में भी भारतीय कप्तान (श्रेयस अय्यर) ने ही ट्रॉफी उठाई.

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story