Begin typing your search above and press return to search.

IPL 2026 Auction: IPL 2026 की रजिस्ट्रेशन पूरी, 1355 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन, 2 करोड़ कैटेगरी में 45 खिलाड़ी, पढ़ें ऑक्शन में कौन बनेगा सबसे महंगा?

IPL 2026 Auction: IPL 2026 मिनी-ऑक्शन के लिए 1355 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। 2 करोड़ बेस प्राइस में सिर्फ वेंकटेश अय्यर और रवि बिश्नोई। देखें पूरी लिस्ट, पर्स और टीमों की रणनीति।

IPL 2026 Auction: IPL 2026 की रजिस्ट्रेशन पूरी, 1355 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन, 2 करोड़ कैटेगरी में 45 खिलाड़ी, पढ़ें ऑक्शन में कौन बनेगा सबसे महंगा?
X
By Ragib Asim

IPL 2026 Mini Auction Full Details: IPL 2026 के मिनी-ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन का काम पूरा हो गया है और इस बार रिकॉर्ड 1355 खिलाड़ियों ने अपना नाम भेजा है। यह नीलामी 16 दिसंबर को अबू धाबी में आयोजित होगी। विदेशी और भारतीय दोनों खिलाड़ियों की भारी संख्या देखकर यह साफ है कि टीमें इस बार बड़ा दांव लगाने वाली हैं। रजिस्ट्रेशन बंद होने के बाद नजरें अब फाइनल शॉर्टलिस्ट पर हैं, जिसे BCCI जल्द जारी करेगा।

2 Crore Base Price में सिर्फ दो भारतीय

ऑक्शन का सबसे ऊंचा बेस प्राइस ₹2 करोड़ है, जिसमें कुल 45 खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें से 43 विदेशी खिलाड़ी हैं सिर्फ 2 भारतीय खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल हो पाए हैं वेंकटेश अय्यर (All-rounder), रवि बिश्नोई (Leg Spinner) दोनों को हाल ही में उनकी फ्रेंचाइज़ियों ने रिलीज़ किया था, और अब वे टॉप प्राइस ब्रैकेट में सबसे बड़े भारतीय दावेदार हैं।

कौन-कौन से बड़े नाम आए हैं रजिस्ट्रेशन में?

इस साल बड़े इंटरनेशनल नामों ने भी नीलामी में हिस्सा लिया है:

  • कैमरन ग्रीन
  • स्टीव स्मिथ
  • जोश इंग्लिस
  • जैक फ्रेज़र-मैगर्क
  • रचिन रविंद्र
  • मुस्तफिज़ुर रहमान
  • एडम मिल्ने
  • डैरिल मिशेल
  • शाई होप
  • अलज़ारी जोसेफ
  • काइल जैमीसन
  • माइकल ब्रेसवेल
  • विल ओ'रूर्क

कौन से स्टार इस बार नीलामी में नहीं?

कुछ बड़े नामों ने नीलामी में हिस्सा नहीं लिया:

  • ग्लेन मैक्सवेल
  • फाफ डु प्लेसिस
  • आंद्रे रसेल
  • मोईन अली

इन खिलाड़ियों के बाहर रहने से फ्रेंचाइजियों की रणनीति में बड़ा बदलाव आएगा।

फ्रेंचाइजियों के पास कितने स्लॉट और कितना पर्स?

  • कुल खाली स्लॉट – 77
  • जिनमें से विदेशी स्लॉट – 31

सबसे ज्यादा पर्स – KKR

₹ 64.30 करोड़

CSK भी मजबूत –

₹ 43.40 करोड़

सबसे कम पर्स – मुंबई इंडियंस

सिर्फ ₹ 2.75 करोड़

MI बहुत सीमित खरीद करेगी, जबकि KKR और CSK जमकर बोली लगाएंगे।

₹2 Crore Base Price वाले सभी खिलाड़ी

Full List:

कैमरन ग्रीन, रवि बिश्नोई, वेंकटेश अय्यर, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कूपर कॉनॉली, जैक फ्रेज़र-मैगर्क, जोश इंग्लिस, स्टीव स्मिथ, मुस्तफिज़ुर रहमान, एटकिंसन, टॉम बैंटन, टॉम करन, डॉसन, डकेट, डैन लॉरेंस, लियाम लिविंगस्टोन, टाइमल मिल्स, जेमी स्मिथ, फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, डफी, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डैरिल मिशेल, विल ओ'रूर्क, रचिन रविंद्र, कोएट्जी, डेविड मिलर, एनगिडी, नॉर्टजे, रूसो, शम्सी, वीज़े, हसरंगा, पथिराना, थीक्षणा, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसैन, अलज़ारी जोसेफ।

Ragib Asim

Ragib Asim is a senior journalist and news editor with 13+ years of experience in Indian politics, governance, crime, and geopolitics. With strong ground-reporting experience in Uttar Pradesh and Delhi, his work emphasizes evidence-based reporting, institutional accountability, and public-interest journalism. He currently serves as News Editor at NPG News.

Read MoreRead Less

Next Story