Begin typing your search above and press return to search.

IPL 2025 in Auction: सामने आई आईपीएल 2025 के ऑक्शन की तारीख, 2 दिनों तक होगी खिलाड़ियों की नीलामी, जानिए...

IPL 2025 in Auction: सामने आई आईपीएल 2025 के ऑक्शन की तारीख, 2 दिनों तक होगी खिलाड़ियों की नीलामी, जानिए...

IPL 2025 in Auction: सामने आई आईपीएल 2025 के ऑक्शन की तारीख, 2 दिनों तक होगी खिलाड़ियों की नीलामी, जानिए...
X
By Gopal Rao

IPL 2025 in Auction: नईदिल्ली। आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों के मेगा ऑक्शन की तारीखों का ऐलान हो गया है. 24 और 25 नवंबर 2024 को सऊदी अरब के जेद्दा में ऑक्शन किया जाएगा. जेद्दा के अबादी अल जोहर एरिना जिसे बेंचमार्क एरिना के नाम से भी जाना जाता है. में ऑक्शन कार्यक्रम का आयोजन होगा. वहीं यहां से 10 मिनट की दूरी पर स्थित होटल शांगरी-ला में खिलाड़ियों व अन्य लोगों के ठहरने की व्यवस्था रहेगी. आईपीएल अथॉरिटी की तरफ से बताया गया है कि उनकी संचालन टीम वीजा और लॉजिस्टिक्स आवश्यकताओं के लिए सभी खिलाड़ियों व अन्य स्टाफ के संपर्क में रहेगी.

मीडिया खबर के अनुसार, सभी 10 फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट रिलीज कर दी थी. इसके बाद सभी को ऑक्शन की तारीखों की घोषणा का इंतजार था. करोड़ों क्रिकेट फैन्स इस पल का इंतजार कर रहे थे. अब तारीखों के ऐलान के बाद सभी को इंतजार है कि किस खिलाड़ी पर कौन सी फ्रेंचाइसी कितने की बोली लगाती है. ऑक्शन की तारीख और जगह की आधिकारिक घोषणा से पहले तक कहा जा रहा था कि खिलाड़ियों की नीलामी सऊदी अरब की राजधानी रियाद में होगी. हालांकि नीलामी जेद्दा में होगी. 1165 भारतीय खिलाड़ियों सहित कुल 1574 क्रिकेटरों ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले इस नीलामी के लिए पंजीकरण कराया है.

बता दें कि इस साल की नीलामी बहुत बड़ी है, जिसमें ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और अर्शदीप सिंह जैसे भारत के हाई प्रोफाइल सितारे शामिल होने जा रहे हैं. 10 फ्रेंचाइजी के पास कुल मिलाकर 204 स्लॉट के लिए खर्च करने के लिए लगभग 641.5 करोड़ रुपये होंगे. इन 204 स्लॉट में से 70 विदेशी खिलाड़ियों के लिए निर्धारित हैं. अब तक, 10 फ्रेंचाइजी ने 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिनका कुल खर्च 558.5 करोड़ रुपये है. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में रिटेंशन को लेकर नए नियम जारी किए. इसके मुताबिक, एक फ्रेंचाइजी ज्यादा से ज्यादा 6 खिलाड़ी ही रिटेन कर सकती है. यदि किसी ने टीम 6 से कम खिलाड़ियों को रिटेन किया है, तो उस स्थिति में फ्रेंचाइजी को ऑक्शन के दौरान राइट टू मैच (RTM) कार्ड इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा.

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story