Begin typing your search above and press return to search.
आईपीएल 2025 चेन्नई से अलग होकर मुंबई इंडियंस से जुड़े दीपक चाहर धोनी के लिए बोले दिल छूने वाली बात
आईपीएल 2025 के इस रोमांचक बदलाव ने फैंस को नई उम्मीदें दी हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि दीपक चाहर मुंबई इंडियंस के लिए किस तरह का योगदान देते हैं और क्या वे अपनी नई फ्रेंचाइजी को ट्रॉफी तक पहुंचाने में मदद कर पाएंगे।
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में इस बार कई खिलाड़ियों की टीमें बदल गईं, जिससे नए सीजन में रोमांच और बढ़ गया है। कई ऐसे खिलाड़ी, जो पिछले 5-6 साल से एक ही फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे, अब नई टीमों में दिखेंगे। इन्हीं में से एक नाम है तेज गेंदबाज दीपक चाहर का।
चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर को इस बार रिलीज कर दिया था, जिसके बाद मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने उन पर बड़ा दांव खेला। मुंबई ने दीपक चाहर को 9.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।
### धोनी के लिए जताया आभार
दीपक चाहर का चेन्नई सुपर किंग्स और एमएस धोनी के साथ एक खास रिश्ता रहा है। तीन बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली चेन्नई की टीम का अहम हिस्सा रहे दीपक को धोनी का चहेता खिलाड़ी भी कहा जाता है।
चेन्नई से अलग होने के बाद दीपक ने क्रिकेट होस्ट जतिन सप्रू से बातचीत में एमएस धोनी को लेकर भावुक बात कही। दीपक ने कहा, *"माही भाई ने शुरू से मेरा साथ दिया है। इसलिए मैं यहां आना चाहता था, लेकिन मेरा नाम नीलामी के दूसरे दिन आया। मुझे अंदाजा था कि मेरे लिए सीएसके में वापस आना मुश्किल होगा, क्योंकि उनके पास कम पर्स था।"*
### नई टीम, नई शुरुआत
अब मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ने के बाद दीपक चाहर के लिए यह एक नई शुरुआत होगी। पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस में दीपक चाहर से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। दीपक की स्विंग गेंदबाजी और डेथ ओवर्स में विकेट लेने की क्षमता मुंबई को एक और खिताब जीतने में मदद कर सकती है।
Next Story