Begin typing your search above and press return to search.

IPL 2023 Season: आईपीएल के ऑरेंज और पर्पल कैप की लिस्ट में हुआ बदलाव!, जानिए अब कौन-कौन रेस में शामिल...

IPL 2023 Season: आईपीएल के ऑरेंज और पर्पल कैप की लिस्ट में हुआ बदलाव!, जानिए अब कौन-कौन रेस में शामिल...
X
By NPG News

IPL 2023 Season : नईदिल्ली I IPL 2023 के 16वें संस्करण के नौ मुकाबले हो चुके हैं। जैसे-जैसे मैच होते जा रहे हैं, ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस रोचक होती जा रही है। गुरुवार को केकेआर और आरसीबी के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की पोजीशन में तो बदलाव नहीं हुआ लेकिन टॉप 5 की लिस्ट में बदलाव देखने को मिले हैं। हालांकि, इस मैच में विराट का बल्ला कुछ खास चला नहीं लेकिन टॉप-5 में उनकी एंट्री हो गई है। आइए देखते हैं कि कौन है इस लिस्ट में आगे...

ऑरेंज कैप कि लिस्ट में फिलहाल सबसे आगे हैं चेन्नई सुपर किंग्स के रुतुराज गायकवाड़ जिन्होंने अभी तक दोनों मैचों में अर्धशतक लगाए हैं। उनके नाम अभी तक कुल 149 रन दर्ज हो चुके हैं। वहीं इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं LSG के काइल मायर्स जो रुतुराज को टक्कर दे रहे हैं। मायर्स ने भी दोनों मैचों में अर्धशतक लगाते हुए कुल 126 रन बना लिए हैं और आज उनका मुकाबला है तो यह लिस्ट बदल सकती है। शिखर धवन भी इस लिस्ट में मायर्स के बराबर 126 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं तो विराट कोहली ने चौथे स्थान पर जगह बनाई है। इसके अलावा संजू सैमसन दो मैचों में 97 रन बनाकर पांचवें स्थान पर हैं।

  1. रुतुराज गायकवाड़- 149 रन (2 मैच)
  2. काइल मायर्स- 126 रन (2 मैच)
  3. शिखर धवन- 126 रन (2 मैच)
  4. विराट कोहली- 103 रन (2 मैच)
  5. संजू सैमसन- 97 रन (2 मैच)

पर्पल कैप की रेस में टॉप पर हैं दो मैचों में 8 विकेट लेने वाले LSG के मार्क वुड ही काबिज हैं। लेकिन उनके बाद दूसरे स्थान पर 5 गेंदबाज हैं जिन्होंने दो मैचों में पांच विकेट लिए हैं। इस सूची में राशिद खान, रवि बिश्नोई, नाथन एलिस और युजवेंद्र चहल के अलावा मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की भी अब एंट्री हो चुकी है। टॉप-5 में तीन स्पिनर्स हैं। तो युजवेंद्र चहल चौथे स्पिन गेंदबाज हैं जिनके नाम 5 विकेट दर्ज हो चुके हैं। यानी यहां कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। लेकिन वरुण चक्रवर्ती की इकॉनमी सबसे कम है तो वह दूसरे स्थान पर हैं।

  1. मार्क वुड- 8 विकेट (2 मैच, इकॉनमी- 7.88)
  2. वरुण चक्रवर्ती- 5 विकेट (2 मैच, इकॉनमी- 5.35)
  3. राशिद खान- 5 विकेट (2 मैच, इकॉनमी- 7.13)
  4. रवि बिश्नोई- 5 विकेट (2 मैच, इकॉनमी- 7.38)
  5. नाथन एलिस- 5 विकेट (2 मैच, इकॉनमी- 8.14)
Next Story