नई दिल्ली I इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन आईपीएल 2023 के लिए 23 दिसंबर को कोच्ची में मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। इस ऑक्शन में कई स्टार खिलाड़ियों पर बोली लगते हुए नजर आएगी। खिलाड़ियों की नीलामी के लिए भारतीयों सहित कुल 991 क्रिकेटरों ने पंजीकरण कराया है। इस सूची में भारत के अलावा 14 अन्य देशों के खिलाड़ी शामिल हैं।
दरअसल, बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने जारी बयान में कहा कि यदि अगले सीजन में फ्रेंचाइजी को अपनी स्क्वाॅड में अधिकतम 25 खिलाड़ियों को ही रखने की अनुमति ही रहती है, तो फिर मिनी ऑक्शन में 87 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। इनमें 30 विदेशी प्लेयर शामिल रहेंगे। बता दें कि अब तक हर एक टीम में अधिकतम 25 प्लेयर रखने की ही अनुमति है। इसमें अधिकतम 8 विदेशी रह सकते हैं। इस मिनी ऑक्शन में 277 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे। इन सभी खिलाड़ियों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा 57 क्रिकेटर शामिल होंगे। इसके बाद साउथ अफ्रीका के 52 खिलाड़ी रहेंगे। वहीं वेस्टइंडीज के 33, इंग्लैंड के 31, न्यूजीलैंड के 27, श्रीलंका के 23, अफगानिस्तान के 14, आयरलैंड के 8, नीदरलैंड के 7, बांग्लादेश के 6, यूएई के 6, जिम्बाब्वे के 6, नामीबिया के 5 और स्कॉटलैंड के 2 खिलाड़ी शामिल हैं। मिनी ऑक्शन में शामिल कुल खिलाड़ियों में 185 कैप्ड और 786 अनकैप्ड प्लेयर रहेंगे। वहीं एसोसिएट देशों के 20 खिलाड़ी हैं। इस लिस्ट में 604 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी हैं। जिसमें से 91 इससे पहले भी आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं।