Begin typing your search above and press return to search.

IPL 2022: पंजाब किंग्स का ऐलान, अब नया कप्तान होगा ये खिलाड़ी... जानिए कौन है?

IPL 2022: पंजाब किंग्स का ऐलान, अब नया कप्तान होगा ये खिलाड़ी... जानिए कौन है?
X
By NPG News

नईदिल्ली 28 फरवरी 2022 I इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले पंजाब किंग्स ने अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल पंजाब किंग्स के अगले कप्तान होंगे. मयंक अग्रवाल को पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन से पहले ही रिटेन कर लिया था, अब सीजन की शुरुआत से पहले ही टीम ने नए कप्तान का ऐलान किया है. पंजाब किंग्स की कमान पहले केएल राहुल के हाथ में थी, लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले ही वह टीम से अलग हो गए थे. केएल राहुल अब आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं, उन्हें 17 करोड़ रुपये में साइन किया गया है.अगर मयंक अग्रवाल की बात करें तो वह साल 2018 से ही पंजाब किंग्स का ही हिस्सा हैं, वह टीम के उप-कप्तान रहे हैं और कुछ मैच में टीम की कप्तानी भी की है.

पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. मयंक के अलावा पंजाब किंग्स ने अर्शदीप सिंह को चार करोड़ रुपये में रिटेन किया था. कप्तान बनने के बाद मयंक अग्रवाल ने बयान दिया है कि लंबे वक्त से इस फ्रेंचाइज के साथ जुड़े हैं, ऐसे में उनके लिए यह मौका मिलना एक बड़े सम्मान की बात है. आपको बता दें कि पंजाब किंग्स ने इस बार शिखर धवन को भी खरीदा है, ऐसे में माना जा रहा था कि मयंक अग्रवाल या शिखर धवन में से किसी एक खिलाड़ी को टीम की कमान मिल सकती है. लेकिन पंजाब की टीम ने अपने पुराने साथी पर ही भरोसा दिखाया है.

Next Story