Begin typing your search above and press return to search.

IPL 2022 Mega Auction: इन 17 भारतीय खिलाड़ियों की बेस प्राइस है 2 करोड़ रुपये

IPL 2022 Mega Auction: इन 17 भारतीय खिलाड़ियों की बेस प्राइस है 2 करोड़ रुपये
X
By NPG News

नईदिल्ली 22 जनवरी 2022 I इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 15वें सीजन के मेगा ऑक्शन के लिए 1200 से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में कई बड़े नाम देखने को मिलेंगे, क्योंकि सिर्फ 33 खिलाड़ी ही 10 टीमों ने रिटेन किए हैं। ऐसे में सैकड़ों खिलाड़ियों की नीलामी होनी है। मेगा ऑक्शन से पहले जान लीजिए कि भारत के कौन से खिलाड़ी हैं, जिनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये इस साल के आईपीएल में होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के 17 खिलाड़ियों की बेस प्राइस दो करोड़ रुपये है। इसके मायने ये हैं कि इन खिलाड़ियों पर बोली दो करोड़ रुपये से आगे लगनी शुरू होगी। इसके अलावा कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो बेस प्राइस में भी बिक सकते हैं। भारत के जो खिलाड़ी 2 करोड़ की बेस प्राइस में हैं, उनमें 6 बल्लेबाज, दो विकेटकीपर बल्लेबाज, 3 स्पिनर और 6 तेज गेंदबाज हैं। इनमें से लगभग सभी खिलाड़ियों के बिकने की उम्मीद है।

2 करोड़ की बेस प्राइस में बल्लेबाजों की लिस्ट में शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रोबिन उथप्पा, देवदत्त पडिक्कल, सुरेश रैना और अंबाती रायुडू का नाम शामिल है, जबकि विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन और दिनेश कार्तिक शामिल है। वहीं, स्पिनरों की लिस्ट में आर अश्विन, युजवेंद्र चहल और क्रुणाल पांड्या का नाम है। वहीं, तेज गेंदबाजों की लिस्ट में दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और उमेश यादव का नाम शामिल है। आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के लिए 61 कैप्ड इंडियन प्लेयर्स ने रजिस्ट्रेशन किया है, जबकि 143 अनकैप्ड इंडियन प्लेयर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जो पहले कभी आईपीएल का हिस्सा रहे हैं। वहीं, 692 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों ने भी रजिस्ट्रेशन कराया है, जो घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं। बीसीसीआई सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को मौका देती है, जिसने कम से कम दो फर्स्ट क्लास या फिर तीन सीमित ओवरों के मैच खेले हों।

Next Story