Begin typing your search above and press return to search.

Indian Boxing : एशियाई खेलों से पहले 17 दिवसीय ट्रेनिंग कैंप के लिए भारतीय मुक्केबाजी दल चीन रवाना...

Indian Boxing in Asian Games

Indian Boxing : एशियाई खेलों से पहले 17 दिवसीय ट्रेनिंग कैंप के लिए भारतीय मुक्केबाजी दल चीन रवाना...
X
By Gopal Rao

Indian Boxing : नई दिल्ली। एशियाई खेलों के लिए भारतीय मुक्केबाजी दल हांगझाऊ (चीन) में महाद्वीपीय आयोजन से पहले 17 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रशिक्षण शिविर के लिए चीन के वूयीशन शहर के लिए रवाना हुई।

दरअसल, इस दल में 13 मुक्केबाज और 11 सहयोगी स्टाफ सदस्य शामिल हैं। आरईसी लिमिटेड द्वारा समर्थित प्रशिक्षण शिविर 3 सितंबर से 20 सितंबर तक निर्धारित है। प्रशिक्षण शिविर के बाद टीम एशियाई खेलों में भाग लेने के लिए हांगझाऊ के लिए रवाना होगी, जो 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक आयोजित होने वाला है।

एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम :-

पुरुष :- दीपक (51 किग्रा), सचिन (57 किग्रा), शिवा थापा (63.5 किग्रा), निशांत देव (71 किग्रा), लक्ष्य चाहर (80 किग्रा), संजीत (92 किग्रा) और नरेंद्र (+92 किग्रा)

महिलाएं :- निकहत ज़रीन (50 किग्रा), प्रीति (54 किग्रा), परवीन (57 किग्रा), जैस्मीन (60 किग्रा), अरुंधति चौधरी (66 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा)

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story