India V/S New Zeland Semifinal : कोहली ने जड़ा शतको का शतक, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड रचा इतिहास....
ICC Cricket World Cup 2023 : Semifinal : Mumbai : वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहाँ क्रिकेट के सम्राट विराट कोहली ने अपना 50वा शतक जड़ कर एक नया कीर्तिमान रचा उन्होंने सचिन तेंदुलकर के सबसे जादा 49 ODI शतक के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। सचिन तेंदुलकर ने 49 ODI शतक के लिए 452 इनिंग खेली लेकिन विराट कोहली ने इस कारनामे को 290 इनिंग में पूरा कर लिया
वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने वह कारनाम कर दिखाया जो आज तक विश्व के किसी बल्लेबाज ने नहीं किया है। जिम्मबाब्वे के खिलाफ कोहली ने आज शतकीय पारी खेली। यह उनके जीवन का 50वां वन डे शतक था। इसके साथ ही कोहली महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदूलकर के 49 शतक के रिकार्ड से आगे निकल गए हैं।
कोहली अब तक 290 वन डे मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 278 परयिां खेली हैं। इन पारियों में कुल 13677 रन बनाए हैं। कोहली ने यह रन 58.44 की औसत व 93.54 के स्ट्राइक रेट बनाया है। आज के शतक को मिलकार उनके खाते में कुल 50 शतक और 71 अर्धशतक दर्ज है।
आज कोहली ने 113 गेंद में 117 रन की पारी खेली। कोहली ने 103.54 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की। इस दौरान उन्होंने 9 चौका और 2 छक्का लगाया। कोहली के आउट होने पर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ियों ने भी उन्हें बधाई दी।
कोहली अब तक 290 वन डे मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 278 परयिां खेली हैं। इन पारियों में कुल 13677 रन बनाए हैं। कोहली ने यह रन 58.44 की औसत व 93.54 के स्ट्राइक रेट बनाया है। आज के शतक को मिलकार उनके खाते में कुल 50 शतक और 71 अर्धशतक दर्ज है।