Begin typing your search above and press return to search.

India vs New Zealand 1st Test Day 2: भारतीय बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन, 46 रन पर हुए ढेर , 5 खिलाड़ी नहीं खोल सके खाता

India vs New Zealand 1st Test Day 2: बेंगलुरु में खेले जा रहे भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा।

India vs New Zealand 1st Test Day 2: भारतीय बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन, 46 रन  पर हुए ढेर , 5 खिलाड़ी नहीं खोल सके खाता
X
By Ragib Asim

India vs New Zealand 1st Test Day 2: बेंगलुरु में खेले जा रहे भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। भारतीय टीम महज 46 रनों पर ऑलआउट हो गई, जो भारत के टेस्ट इतिहास का घरेलू मैदान पर सबसे कम स्कोर है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बरपाया और रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को सिर्फ 46 रन पर समेट दिया।

पहले दिन का खेल बारिश के कारण रद्द हो गया था। दूसरे दिन, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का रोहित शर्मा का फैसला गलत साबित हुआ। पहले सत्र में भारतीय टीम ने 34 रन पर ही अपने छह महत्वपूर्ण विकेट खो दिए थे। न्यूजीलैंड के गेंदबाज विलियम ओ राउरकी और मैट हेनरी ने भारतीय बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया।

भारत की सबसे खराब पारी

इस टेस्ट मैच में भारत का कुल स्कोर 46 रन रहा, जो कि भारतीय धरती पर सबसे कम स्कोर है। टेस्ट क्रिकेट में भारत का अब तक का सबसे कम स्कोर 36 रन है, जो उसने दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में बनाया था।

भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन

भारतीय बल्लेबाजों में केवल ऋषभ पंत (20) और यशस्वी जायसवाल (13) ही ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने दोहरे अंक का स्कोर बनाया। बाकी बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए, जिसमें विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान और रविचंद्रन अश्विन शामिल हैं।

खिलाड़ियों के स्कोर

  • यशस्वी जायसवाल: 13 रन
  • रोहित शर्मा: 2 रन
  • विराट कोहली: 0 रन
  • सरफराज खान: 0 रन
  • ऋषभ पंत: 20 रन
  • केएल राहुल: 0 रन
  • रविंद्र जडेजा: 0 रन
  • रविचंद्रन अश्विन: 0 रन
  • कुलदीप यादव: 2 रन
  • जसप्रीत बुमराह: 1 रन
  • मोहम्मद सिराज: नाबाद 4 रन

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का कहर

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। विलियम ओ राउरकी और मैट हेनरी ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को झकझोर दिया। भारत की खराब बल्लेबाजी ने टीम को मुश्किल में डाल दिया, और अब न्यूजीलैंड के पास इस टेस्ट मैच में एक बड़ी बढ़त लेने का मौका है।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story