India Vs Bangladesh Test Match: ऋषभ पंत जब बैटिंग करते हुए सेट करने लगे बांग्लादेश की फील्डिंग, वायरल हुआ मजेदार वीडियो...
India Vs Bangladesh Test Match: ऋषभ पंत जब बैटिंग करते हुए सेट करने लगे बांग्लादेश की फील्डिंग, वायरल हुआ मजेदार वीडियो...
India Vs Bangladesh Test Match: नईदिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन आज मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। दरअसल भारतीय टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बैटिंग के दौरान बांग्लादेश के कप्तान को बताया फील्डर कहां लगाना है। पंत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जोरदार तरीके से वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है जब बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो फील्डिंग सेट कर रहे थे पंत उनसे कहते हुए सुनाई दिए कि भाई एक फील्डर यहां भी आएगा। मजेदार बात यह है कि बांग्लादेश के कप्तान ने पंत की बात को मानते हुए तुरंत वहां पर फील्डर तैनात किया। ऋषभ पंत ने बहुत ही जबर्दस्त शतकीय पारी खेलते हुए 109 रन बनाए हैं।
ये होता है कह के लेना।
— Rajesh Sahu (@askrajeshsahu) September 21, 2024
पंत अलबेला खिलाड़ी है। बांग्लादेशियों से भाई कह रहा कि इधर फिल्डर लगा लो। 😅 pic.twitter.com/3E33IHdpPl
दरअसल, सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत के इस वीडियो पर लोग तरह तरह के फनी कमेंट भी कर रहे हैं। रंजीत भार्गव नाम के यूजर ने लिखा, पंत भाई कह रहे हैं कि चाहे जहां फिल्डर लगा दो लेकिन मेरा बल्ला रुकने वाला नहीं है। वहीं अरुण त्यागी नाम के दूसरे यूजर ने लिखा, ऋषभ भाई भूल जाते हैं वो कीपिंग नहीं, बैटिंग कर रहे हैं। मैच की बात करें तो भारत की तरफ से आज दो खिलाड़ियों ने शतक मारा। ऋषभ पंत के अलावा शुभमन गिल ने भी शानदार पारी खेलते हुए 176 गेंद पर 119 रन बनाए और नाबाद रहे।
Just @RishabhPant17 things 🤟🤟
— BCCI (@BCCI) September 21, 2024
Live - https://t.co/jV4wK7BgV2… #INDvBAN@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/WSYpvqwzr1
बता दें कि, केएल राहुल ने भी नाबाद 22 रन बनाए। भारत ने जिस समय अपनी दूसरी पारी घोषित की उस वक्त स्कोर 4 विकेट पर 287 रन था। इसी के साथ पहली पारी को मिलाकर भारत की बढ़त 514 रन की हो गई। 515 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने खबर लिखे जाने तक 6 ओवर में बिना विकेट गंवाए 33 रन बना लिए हैं। शादमान इस्लाम 9 और जाकिर हसन 23 रन के निजी स्कोर पर क्रीज पर हैं।