Begin typing your search above and press return to search.

India Tour Of Sri Lanka: टीम इंडिया का नया कप्तान बना ये स्टार खिलाड़ी, श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान...

India Tour Of Sri Lanka: टीम इंडिया का नया कप्तान बना ये स्टार खिलाड़ी, श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान...

India Tour Of Sri Lanka: टीम इंडिया का नया कप्तान बना ये स्टार खिलाड़ी, श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान...
X
By Gopal Rao

India Tour Of Sri Lanka: नई दिल्ली। श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है, जिसमें टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है। सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम की अगुआई करने वाले शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे। रोहित शर्मा वनडे सीरीज में वापसी करेंगे और टीम की कप्तानी करेंगे, साथ ही विराट कोहली को भी वनडे टीम में चुना गया है।

भारत श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगा। टी20 विश्व कप जीतने के बाद भारतीय टीम का यह दूसरा दौरा है। साथ ही, टीम इंडिया के मुख्य कोच के तौर पर गौतम गंभीर का यह पहला दौरा होगा। टीम पर उनका प्रभाव स्पष्ट है, खासकर हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाने के फैसले में।

जिम्बाब्वे दौरे से डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बाहर

टी20 विश्व कप जीत के बाद भारतीय टीम ने शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे का दौरा किया। इस दौरे के दौरान पांच खिलाड़ियों ने पदार्पण किया: अभिषेक शर्मा, रियान पराग, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल और तुषार देशपांडे। श्रीलंका दौरे के लिए केवल रियान पराग को बरकरार रखा गया है, जबकि अन्य चार पदार्पण करने वाले खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है।

श्रेयस अय्यर की वापसी, जडेजा बाहर

वनडे टीम में जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को शामिल नहीं किया गया है। हालांकि, श्रेयस अय्यर की टीम में लंबे समय से प्रतीक्षित वापसी हुई है। शुभमन गिल को टी20 टीम की तरह ही वनडे टीम का उप-कप्तान भी बनाया गया है। केएल राहुल और ऋषभ पंत को विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में चुना गया है।

भारतीय टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।

भारतीय वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story