India Squad for West Indies Test: वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रवींद्र जड़ेजा बने उपकप्तान, इन स्टार खिलाड़ियों की हुई छुट्टी...
India Squad for West Indies Test: वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रवींद्र जड़ेजा बने उपकप्तान, इन स्टार खिलाड़ियों की हुई छुट्टी...

India Squad for West Indies Test: नईदिल्ली। एशिया कप 2025 के बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए BCCI की सीनियर सेलेक्शन कमेंटी के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने भारतीय टीम का शेड्यूल घोषणा कर दिया है. इस सीरीज के लिए स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. वही कई खिलाड़ी को इस मैच से छुट्टी कर दिया गया है. नीचें देखिए टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल...
दरअसल, गुरुवार 25 सिंतबर 2025 को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI की सीनियर चयन समिति की बैठक के बाद अजित अगरकर ने टेस्ट सीरीज के लिए भारत टीम का ऐलान किया, जिसमें इस सीरीज के लिए रवींद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है. बता दें कि, जडेजा ऋषभ पंत के इंजर्ड होने की वजह से उप कप्तान बने है. वही देवदत्त पडिक्कल की वापसी हुई है. तो वही इंग्लैंड के खिलाफ करुण नायर को टीम से बहार कर दिया गया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. वही दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा. करुण नायर को लेकर पहले ही संभावना जताई जा रही थी कि उनको सीरीज में मौका नहीं मिलेगा. वहीं अक्षर पटेल की वापसी हुई है. इंग्लैंड दौरे पर टीम में शामिल नहीं थे.
🚨 Presenting #TeamIndia's squad for the West Indies Test series 🔽#INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/S4D5mDGJNN
— BCCI (@BCCI) September 25, 2025
यहां देखिए किसे कौन सी मिली जिम्मेदारी
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों के नाम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, एन जगदीशन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव.
इन खिलाड़ियों की हुई छुट्टी: करुण नायर का प्रदर्शन इंग्लैंड दौरे पर बहुत खास नहीं था. ठीक वैसा ही हुआ. वैसे दो टेस्ट की वेस्ट इंडीज सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम में बड़े बदलाव की संभावना नहीं थी. विकेटकीपर ऋषभ पंत, जिनका दायां पैर फ्रैक्चर हुआ था, चौथे टेस्ट में, मैनचेस्टर. वह वेस्टइंडीज सीरीज से बाहर हैं. उनकी जगह ध्रुव जुरेल पहले विकल्प के रूप में खेलेंगे, जबकि तमिलनाडु के एन जगदीश बैकअप हैं. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे. स्पिन की कमान कुलदीप के हाथों में होगी. वहीं रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल स्पिन ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे.
