India-South Africa 2nd ODI: भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरा वन डे मैच: दो दिन पहले तक ऊंचे दाम पर बिकने वाली टिकटों के दाम धड़ाम, ब्लैक में बिक रही टिकटों के दाम हुए आधे, दलालों को नहीं मिल रहे खरीदार
India-South Africa 2nd ODI: कल राजधानी रायपुर के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वन मैच खेला जाना है। बीसीसीआई ने टिकट बेचने का जिम्मा जिनी.in को दिया था। ऑनलाइन बिक्री के लिए जैसे ही इसे ओपन किया गया, महज 15 मिनट में पूरी टिकट सोल्ड आउट हो गया। यह कमाल किसी और ने नहीं बल्कि बुकियों ने किया। बंच में टिकटें बुक कर ली। आलम ये कि स्टूडेंट्स कोटा की टिकटें भी ऑनलाइन सोल्ड आउट हो गया। बुधवार 3 दिसंबर को राजधानी रायपुर में भारत और दक्षिण अफ्रीका बीच दूसरा वन डे मैच खेला जाना है। तीन दिन पहले तक टिकटों को लेकर भारी मारा-मारी मची हुई थी। 10 हजार रुपये तक ब्लैक में लोगों ने टिकटें खरीदी। अब आलम ये कि बुकियों और ब्लैक मार्केटिंग करने वालों को खरीदार नहीं मिल रहे हैं। यही कारण है कि दो दिन पहले तक 10 हजार में ब्लैक होने वाली टिकटों के दाम दलालों ने आधे से भी कम कीमत पर ला खड़ा किया है। इसके बाद भी खरीदार नहीं मिल रहे हैं।

India-South Africa 2nd ODI: रायपुर। कल राजधानी रायपुर के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वन मैच खेला जाना है। बीसीसीआई ने टिकट बेचने का जिम्मा जिनी.in को दिया था। ऑनलाइन बिक्री के लिए जैसे ही इसे ओपन किया गया, महज 15 मिनट में पूरी टिकट सोल्ड आउट हो गया। यह कमाल किसी और ने नहीं बल्कि बुकियों ने किया। बंच में टिकटें बुक कर ली। आलम ये कि स्टूडेंट्स कोटा की टिकटें भी ऑनलाइन सोल्ड आउट हो गया।
बुधवार 3 दिसंबर को राजधानी रायपुर में भारत और दक्षिण अफ्रीका बीच दूसरा वन डे मैच खेला जाना है। भारतीय दर्शकों में क्रिकेट की खुमारी का लाभ बुकी उठाना चाह रहे हैं। यही कारण है कि तीन दिन पहले तक टिकटों को लेकर भारी मारा-मारी मची हुई थी। 10 हजार रुपये तक ब्लैक में लोगों ने टिकटें खरीदी। अब आलम ये कि बुकियों और ब्लैक मार्केटिंग करने वालों को खरीदार नहीं मिल रहे हैं। यही कारण है कि दो दिन पहले तक 10 हजार में ब्लैक होने वाली टिकटों के दाम दलालों ने आधे से भी कम कीमत पर ला खड़ा किया है। इसके बाद भी खरीदार नहीं मिल रहे हैं।
NPG.NEWS ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग को लेकर रिपोर्ट भी प्रकाशित की थी। रिपोर्ट में लिखा था कि भारत दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे इंटरनेशनल महा मुकाबला होने जा रहा है, जिसे लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. क्रिकेट फैंस में दीवानगी ऐसी देखी गई कि सिर्फ 15 मिनट में ही सभी टिकट सोल्ड आउट हो गई। इसे लेकर अचरज भी जताया था कि इतनी जल्दी हजारों हजार टिकट की बिक्री कैसे हो गई। तब फैंस की दीवानगी की ओर नजर गई। कल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच होना है।
बुकियों और ब्लैक मार्केटिंग के जरिए अच्छा खासा रकम बनाने की जुगाड़ में लगे इन लोगों की हालत पतली होने लगी है। ऊंचे दाम पर टिकट बेचने का ख्वाब पाले बैठे इन बुकियों की हालत पतली होने लगी है। यही कारण है कि तीन दिनो पहले तक तीन हजार 3500 रुपये की टिकटें आठ से 10 हजार रुपये तक बिकी थी। आलम ये कि अब पांच हजार रुपये में खरीदार नहीं मिल रहे हैं। कारण बताया जा रहा है कि क्रिकेट प्रेमियों ने चार से पांच दिन पहले अपने स्तर पर टिकट की व्यवस्था में लगे हुए थे। जब कहीं से टिकट नहीं मिल पाई तब स्टेडियम के बजाय घर पर ही टीवी के सामने बैठकर मैच देखने का मन बना लिया है। क्रिकेट प्रेमियों के इसी मन से बुकियों के ख्वाब तोड़ डाले। अब तो दाम भी घटा दिया है,इसके बाद भी खरीदार नहीं मिल पा रहे हैं।
मैच के लिए बीसीसीआई ने तय किया है टिकट की प्राइस
स्टैंड्स की टिकट 1500, 2500, 3000, 3500 रुपये, सिल्वर 6000 रूपए, गोल्ड 8000 रूपए, प्लैटिनम 10000 रूपए व Corporate box 20000 रूपए।
बीसीसीआई का दावा, दूसरे ODI के लिए बेची 46 हजार टिकटें
बीसीसीआई ने दूसरे ओडीआई मैच के लिए टिकट बेचने का जिम्मा जिनी डॉट इन को दिया था। जिनी डॉट इन के पोर्टल से 46 हजार टिकटें बिक गई है। बड़ी तादाद में टिकटों की खरीदी क्रिकेट फैंस के बजाय बुकियों ने कर ली। महज 15 मिनट में सारी टिकटें बिक गई। टिकट की खरीदी करने के लिए रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के लोग ऑनलाइन साइट पर इंतजार करते रह गए। बुकियों ने टिकटें खरीदी और ब्लैक मार्केटिंग करना शुरू कर दिया।
तीन से चार दिन पहले तक कालाबाजारियों ने 2500 से 3500 रुपए वाले टिकट आठ से 10 हजार रुपये तक में बेचे। एक दिन पहले ही पुलिस ने दो युवकों को टिकट बेचते हुए गिरफ्तार किया था। सोशल मीडिया साइट्स पर फैंस लगातार टिकट बिक्री को लेकर पोस्ट कर रहे हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे ओडीआई के लिए बीसीसीआई ने ऑनलाइन टिकटों की बिक्री 22 नवंबर से शुरू की। ऑफलाइन टिकटों का वितरण 24 नवंबर से इंडोर स्टेडियम में शुरू किया गया।
