Begin typing your search above and press return to search.

India Asia Cup 2025 Squad Announcement: एशिया कप के लिए भारत ने किया टीम का ऐलान, SKY को मिली कप्तान की जिम्मेदारी, जायसवाल और अय्यर टीम से बाहर..

India Asia Cup 2025 Squad Announcement: एशिया कप के लिए भारत ने किया टीम का ऐलान, SKY  को मिली कप्तान की जिम्मेदारी, जायसवाल और अय्यर टीम से बाहर..
X
By Madhu Poptani

India Asia Cup 2025 Squad Announcement: एशिया कप के लिए भारत ने टीम का ऐलान कर दिया हैं..सूर्यकुमार के हाथों टीम की कप्तानी सौंपी गई हैं, तो वहीं शुभमन गिल को टी-20 का नया उपकप्तान बनाया गया है..चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने BCCI सचिव देवजीत सैकिया के साथ मंगलवार को टीम की घोषणा की.. एशिया कप 9 सितंबर से शुरु होने जा रहा हैं 28 सिंतबर को इसका फाइनल खेला जाएगा.. भारत इस साल एशिया कप का मेजबान है..पाकिस्तान के भारत में खेलने से मना करने के बाद UAE में इसका आयोजन किया जा रहै हैं.10 सिंतबर को पहले मुकाबले में भारत का सामना UAE से होगा.


इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

टी 20 टीम में SKY यानी सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते दिखेगें.. उपकप्तानी के लिए शुभमन गिल को चुना गया है..ओपनिंग बल्लेबाज के तौर अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की जोड़ी पर भरोसा जताया गयाा है..साथ ही विकेटकीपर की अहम जिम्मेदारी संजू सैमसन और जितेश शर्मा निभाएंगे..तो वहीं टीम में तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, रिंकू सिंह ने अपनी जगह पक्की कर ली हैं



जानिए मैच का शेड्यूल

IND VS UAE(10 सितंबर)

IND VS PAK (14 सितंबर)

IND VS OMAN (19 सितंबर)

Next Story