Begin typing your search above and press return to search.

Suryakumar Yadav Record: सूर्यकुमार यादव ने माही का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, बने भारत के पहले टी20 कप्तान

Suryakumar Yadav Record: भारत (India) की टी20 टीम (T20 team) के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव (Captain Suryakumar Yadav) ने एक बड़ी उपलब्धि मंगलवार 12 दिसंबर को अपने नाम की।

Suryakumar Yadav Record: सूर्यकुमार यादव ने माही का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा,  बने भारत के पहले टी20 कप्तान
X
By Ragib Asim

Suryakumar Yadav Record: भारत (India) की टी20 टीम (T20 team) के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव (Captain Suryakumar Yadav) ने एक बड़ी उपलब्धि मंगलवार 12 दिसंबर को अपने नाम की। सूर्या के बल्ले से एक बार फिर अर्धशतकीय पारी निकली। हालांकि, ये पारी किसी काम नहीं आई, क्योंकि भारत को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस दौरान उन्होंने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वे भारत के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अर्धशतक जड़ा है।

अभी तक एक कप्तान के रूप में भारत के लिए साउथ अफ्रीका में टी20आई क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम दर्ज था, लेकिन 16 साल के बाद सूर्यकुमार यादव ने उस रिकॉर्ड को तोड़ दिया। एमएस धोनी ने साल 2007 में 45 रनों की पारी साउथ अफ्रीका में खेली थी। धोनी ने उसी साल 36 रन भी बतौर कप्तान टी20 मैच में बनाए थे, लेकिन सूर्यकुमार यादव उनसे एक कदम आगे निकल गए हैं और उन्होंने यहां अर्धशतक जड़ा है।

दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20आई सीरीज के दूसरे मैच में 36 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 56 रनों की पारी खेली। इस तरह वे भारत के पहले ऐसे कप्तान बन गए, जिन्होंने साउथ अफ्रीका में टी20आई क्रिकेट में अर्धशतक जड़ा है। सूर्या के टी20 करियर का ये 17वां अर्धशतक था। टी20 क्रिकेट में नंबर की कुर्सी पर विराजमान सूर्या ने 2000 रन भी इस फॉर्मेट में पूरे कर लिए हैं।

सूर्या टी20आई क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। 52-52 पारियों में पाकिस्तान के बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने ये कमाल किया था, जबकि भारत के विराट कोहली 56 पारियों में इस उपलब्धि तक पहुंच चुके हैं। अब इतनी ही पारियों में सूर्यकुमार यादव ने भी इस कीर्तिमान को हासिल किया है। लिस्ट में पांचवां नाम केएल राहुल का है, जो 58 पारियों में 2000 रन बनाने में सफल हुए थे।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story