Begin typing your search above and press return to search.

IND vs SA: खुद के घर में इतिहास दोहराने खेलेगी दक्षिण अफ्रीका टीम, इतनी बार कर चुकी है 300 रनों का पीछा

IND vs SA: खुद के घर में इतिहास दोहराने खेलेगी दक्षिण अफ्रीका टीम, इतनी बार कर चुकी है 300 रनों का पीछा
X
By NPG News

नईदिल्ली 29 दिसंबर 2021 I भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच Centurion के Super Sport Park में खेला जा रहा पहला टेस्ट रोमांचक मोड़ पर आ गया है. दरअसल, दूसरी पारी में 174 रन बनाने के बाद टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 305 रनों का लक्ष्य दिया है. दक्षिण अफ्रीकी टीम चार सेशन से ज्यादा बल्लेबाज़ी करेगी, ऐसे में इस टेस्ट का नतीजा निकलना लगभग तय माना जा रहा है. इससे पहले जानिए घर में कितनी बार दक्षिण अफ्रीकी टीम 300 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा कर चुकी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की टीम घर पर खेलते हुए चौथी पारी में सिर्फ एक बार 300 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा कर सकी है. 2001-02 में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डरबन टेस्ट में 335 रनों के लक्ष्य का पीछा किया था. बता दें कि Centurion में अब तक 300 रनों के लक्ष्य का पीछा नहीं हो सका है. गेंदबाजों के मददगार इस मैदान पर सबसे बड़ा रन चेज इंग्लैंड ने किया था. 2000 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड ने यहां लक्ष्य का पीछा करते हुए 251 रन बनाए थे. हालांकि, इस मैदान पर कुल 27 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 21 मैच होम साइड ने जीते हैं. वहीं सिर्फ दो बार विदेशी टीम को जीत मिली है.

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया और अपनी पहली पारी में 327 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए पहली पारी में केएल राहुल ने 123 रनों की शानदार पारी खेली थी. बल्लेबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के बाद गेंदबाजों ने भी कमाल किया और दक्षिण अफ्रीका को उसकी पहली पारी में सिर्फ 197 रनों पर ढेर कर दिया.पहली पारी में 130 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में 174 रन ही बना सकी. इस तरह दक्षिण अफ्रीका को चौथी पारी में 305 रनों का लक्ष्य मिला. दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में तेज गेंदबाज मार्को जानसेन (Marco Jansen) और कगीसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने चार-चार विकेट लिए. इसके अलावा Lungi Ngidi को दो सफलता मिलीं.

Next Story