Begin typing your search above and press return to search.

IND vs SA 1st ODI: रांची में फिर गरजा किंग कोहली का बल्ला, 135 रन की तूफानी पारी, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 17 रन से दी मात, सीरीज में 1-0 की बढ़त

IND vs SA 1st ODI: रांची वनडे में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 17 रन से हराया। विराट कोहली ने 135 रन बनाए। जानसेन और बॉश की फाइटिंग पारी के बावजूद SA अंतिम ओवर में मैच हार गई।

IND vs SA 1st ODI: रांची में फिर गरजा किंग कोहली का बल्ला, 135 रन की तूफानी पारी, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 17 रन से दी मात, सीरीज में 1-0 की बढ़त
X
By Ragib Asim

रांची: टीम इंडिया ने रांची में खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 17 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। मुकाबला शुरुआती ओवर से लेकर आखिरी गेंद तक रोमांच से भरा रहा। भारत के 349 रन के विशाल लक्ष्य के सामने दक्षिण अफ्रीका ने शानदार फाइट दिखाई, लेकिन आखिरी ओवर में मैच हाथ से निकल गया।

टारगेट का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में हर्षित राणा ने मार्करम (7) और रिकल्टन (0) को आउट कर मेहमान टीम को संकट में डाल दिया। क्विंटन डिकॉक भी बिना खाता खोले वापस लौट गए, जिससे स्कोर 3 विकेट पर सिर्फ 17 रन हो गया।

इसके बाद मैथ्यू ब्रीजके (72) और टोनी डी जॉर्जी (39) ने 65 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को संभाला। डेवाल्ड ब्रेविस ने भी 37 रन बनाकर लड़ाई जारी रखी। लेकिन सबसे चौंकाने वाला प्रदर्शन आया दक्षिण अफ्रीका के निचले क्रम से मार्को जानसेन (70) और कॉर्बिन बॉश (67 रन, 51 गेंद) ने मैच को रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दिया।

आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को 17 रन की जरूरत थी, लेकिन दूसरी गेंद पर बॉश एक्स्ट्रा कवर में रोहित शर्मा के हाथों कैच हो गए और भारत ने 4 गेंदें शेष रहते मैच जीत लिया। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4, हर्षित राणा ने 3, अर्शदीप ने 2 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 1 विकेट लिया। कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

भारत की पारी: विराट कोहली के 52वें वनडे शतक ने संभाली कमान

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 8 विकेट पर 349 रन बनाए। विराट कोहली ने 120 गेंदों पर 135 रन की जबरदस्त पारी खेली जिसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल थे। उन्होंने रोहित शर्मा (57) के साथ मिलकर 136 रन की शानदार साझेदारी की।

यशस्वी जायसवाल (18) सस्ते में आउट हुए और बाद में ऋतुराज गायकवाड़ (8) व वाशिंगटन सुंदर भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए। लेकिन कोहली ने एक छोर थामकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। रोहित को जीवनदान मिला जिसका उन्होंने शानदार फायदा उठाया।

कोहली के शतक पूरा करते ही एक प्रशंसक सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस आया और उनके सामने घुटने के बल बैठ गया, जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने उसे बाहर निकाला।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story