Begin typing your search above and press return to search.

IND vs SA: कोच और कप्तान में दिखी गजब की बॉन्डिंग, राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली को दिए बैटिंग टिप्स!

IND vs SA: कोच और कप्तान में दिखी गजब की बॉन्डिंग, राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली को दिए बैटिंग टिप्स!
X
By NPG News

नईदिल्ली 19 दिसंबर 2021 I भारतीय क्रिकेट टीम 26 दिसंबर से यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले शुरुआती टेस्ट से पहले ऊंचाई के अनुसार ढलने के साथ धीरे-धीरे अपने अभ्यास की रफ्तार भी तेज कर रही है. भारतीय टीम मुंबई में तीन दिन के कड़े कोरेंटिन के बाद शुक्रवार की सुबह यहां चार्टर्ड फ्लाइट से पहुंची. खिलाड़ियों को यहां एक रिजॉर्ट में एक दिन के लिए अलग रहना था, जिसके बाद ही वे आउटडोर सत्र में हिस्सा ले सके. वहीं BCCI ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के प्रैक्टिस का एक वीडियो रविवार को साझा किया है, जिसमें कप्तान विराट कोहली भी बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं. BCCI ने टीम इंडिया के प्रैक्टिस का जो वीडियो शेयर किया है उसमें विराट कोहली, केएल राहुल, रिषभ पंत बैटिंग करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि बल्लेबाजी से पहले विराट कोहली कोच राहुल द्रविड़ से कुछ बात-चीत करते नजर आ रहे हैं. वीडियो देखकर लगता है कि कोच राहुल द्रविड़ कोहली को कुछ समझा रहे हैं. कोच से बातचीत के बाद कोहली नेट्स पर बड़े-बड़े शॉट्स खेलते हुए नजर आते हैं. बता दें कि BCCI ने शनिवार को भी एक वीडियो ट्वीट किया था जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी 'फुटहली' के खेल का लुत्फ उठाते दिखे, जिसमें मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी शामिल थे.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह सीरीज कोविड-19 के नये वैरिएंट ओमिक्रोन के आने के बाद बढ़े खतरे के बीच खेली जा रही है. इन परिस्थितियों के कारण भारत के दौरे पर गंभीर संदेह बना हुआ था, लेकिन दोनों बोर्ड ने दौरे को बरकरार रखने पर सहमति बनायी. भारतीय टीम एक रिजॉर्ट में ठहरी हुई है और पूरे रिजॉर्ट को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने उनके लिए ही बुक किया है, ताकि पूरी सीरीज के दौरान 'बायो-बबल' का कड़ाई से पालन किया जा सके. भारत के 'स्ट्रेंथ एवं कंडिशनिंग कोच' सोहम देसाई ने कहा कि हम मुंबई में तीन दिन तक कड़े कोरेंटिन में रहे और 10 घंटे की लंबी फ्लाइट से यहां पहुंचे. यहां कड़े कोरेंटिन में रहे. इसलिए खिलाड़ियों के लिए कौशल सत्र शुरू करना थोड़ा जोखिम भरा था.

Next Story