Begin typing your search above and press return to search.

IND vs PAK: 2027 तक पाकिस्तान के साथ कोई सीरीज नहीं खेलेगा भारत,IPL और ICC टूर्नामेंट के कारण कम हुए टीम इंडिया के मुकाबले

IND vs PAK: 2027 तक पाकिस्तान के साथ कोई सीरीज नहीं खेलेगा भारत,IPL और ICC टूर्नामेंट के कारण कम हुए टीम इंडिया के मुकाबले
X
By NPG News

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 2023 से 2027 तक के लिए अपना प्रोगाम जारी कर दिया है। आने वाले पांच वर्षों में भी भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगी। बीसीसीआई ने राज्यों के क्रिकेट बोर्ड को भविष्य का जो प्रोगाम बताया है, उसमें पाकिस्तान का कॉलम खाली रखा गया है। हालांकि, आईसीसी टूर्नामेंट में दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। अगले साल ही पाकिस्तान विश्व कप खेलने के लिए भारत आएगा। इसके बाद 2025 में भारत को भी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान जाना होगा।

भारत सरकार की मंजूरी मिलने तक बीसीसीआई पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज पर कोई फैसला नहीं ले सकता है। बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट के अलावा, भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम 2023-2027 सर्किल में 38 टेस्ट (20 घर और 18 विदेश), 42 एकदिवसीय (21 घर में और इतने ही विदेश में) और 61 टी20 इंटरनेशनल (31 घरेलू मैदान और 30 विदेशी सरजमीं पर) खेलेगी।

द्विपक्षीय सीरीज के मैच कम पर आईपीएल और आईसीसी टूनामेंट का दबाव

द्विपक्षीय सीरीज में भारत के मैचों की संख्या पिछले पांच साल की तुलना में कम हुई है। 2018 -2022 के बीच भारत ने द्विपक्षीय सीरीज में 163 मैच खेले थे वही ,आने वाले पांच साल में भारत द्विपक्षीय सीरीज में 141 मैच ही खेलेगा।22 मैच कम होने से खिलाडियों पर वर्कलोड का दबाव थोड़ा कम होगा। हलाकि ,हर साल आईसीसी का कम से कम एक टूनामेंट है इस वजह से भी द्विपक्षीय सीरीज के मैच कम रखे गए है। इसके आलावा आईपीएल के लिए भी हर साल 75 - 80 दिन का समय रखा गया है। खिलाड़ियों को इस लीग में भी खेलना होगा

Next Story