Begin typing your search above and press return to search.

IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप में भारत के इस रिकॉर्ड को देखकर डर जाएगा पाकिस्तान, बाबर पर कोहली सेना भारी

By NPG News

नईदिल्ली 19 अक्टूबर I India vs Pakistan Super 12 : टी20 वर्ल्डकप 2021 का आगाज हो चुका है. इस समय क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं. 23 अक्टूबर से सुपर 12 के मैच खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप का सबसे हाई वोल्टेज मुकाबला 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच 5 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें भारत का पलड़ा भारी रहा है. टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान भारत को एक बार भी नहीं हरा पाया. जबकि भारत ने अबतक पाकिस्तान को 4 बार हराया है और एक मुकाबला टाई पर खत्म हुआ था. भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में सबसे पहले 24 सितंबर 2007 को भिड़ंत हुई थी, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 5 रन से हराया था और वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था.

उसके बाद 30 सितंबर 2012 को दूसरी बार दोनों टीमें आपस में भिड़ीं थीं. जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया. जिसमें विराट कोहली और युवराज सिंह ने तूफानी पारी खेली थी और आखिर तक आउट नहीं हुए थे. कोहली ने 8 चौके और दो छक्कों की मदद से 61 गेंदों में 78 रन बनाये थे. भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरी बार 2014 में भिड़ंत हुई थी, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. मुकाबला 21 मार्च को खेला गया था. जिसमें धवन और कोहली की बेहतरीन पारी के दम पर भारत ने मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया था.

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में आखिरी बार 19 मार्च 2016 को भिड़ंत हुई थी, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था. भारत की ओर से विराट कोहली ने शानदार 55 रन बनाये थे, जबकि युवराज सिंह ने 24 रन की पारी खेली थी.

Next Story