Begin typing your search above and press return to search.

IND vs PAK Cricket Match Record: पाकिस्तान का हैरान कर देने वाला रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ बुलंद हैं मेन इन ग्रीन, देखें हेड रिकॉर्ड...

IND vs PAK Cricket Match Record: पाकिस्तान का हैरान कर देने वाला रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ बुलंद हैं मेन इन ग्रीन, देखें हेड रिकॉर्ड...

IND vs PAK Cricket Match Record: पाकिस्तान का हैरान कर देने वाला रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ बुलंद हैं मेन इन ग्रीन, देखें हेड रिकॉर्ड...
X
By Gopal Rao

IND vs PAK Cricket Match Record: नईदिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की जंग अपने शबाब पर रहती है. चाहे कोई भी मुकाबला उससे पहले दोनों ही टीमों के प्रशंसक अपनी-अपनी टीम के आंकड़ों पर गौर करने लगते हैं. यह महामुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक रोमांचक अनुभव होता है. भारत और पाकिस्तान के बीच ऐतिहासिक प्रतिद्वंद्विता हमेशा से क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय रही है. इस लिहाज से दोनों ही टीमों पर मैच जीतने का भरपूर दवाब होता है. भारत और पाकिस्‍तान वनडे क्रिकेट में अंतिम बार 2023 में विश्वकप में भिड़े थे. उसके बाद दोनों पड़ोसी मुल्‍कों का टकराव अब आईसीसी के चैंपियंस ट्रॉफी इवेंट में ही देखने को मिलने वाला है.

दरअसल, 19 फरवरी से शुरू हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मुकाबले में भारत पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि भारत और पाकिस्‍तान के बीच वनडे में किस टीम का पलड़ा भारी है. इतना ही नहीं दुबई में दोनों टीमों के बीच कितने वनडे खेले गए हैं. साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी में इन दोनों टीमों का आपस में कितनी बार भिड़ंत हुई है. तो आइये हम आपको बताते हैं, कि क्रिकेट की दुनिया के दो सबसे बड़े राइवल का रिकॉर्ड कैसा है. वनडे में हेड टू हेड की बात करें तो पाकिस्‍तान टीम डोमीनेट करती नजर आती है. भारतीय टीम पाकिस्तान टीम के सामने बौना नजर आती है. भारत और पाकिस्‍तान के बीच वनडे में अब तक 135 बार आमाना-सामना हुआ है. इस दौरान भारतीय टीम ने 57 मैच पर कब्‍जा जमाया है. वहीं पाकिस्‍तान टीम ने 73 मुकाबले अपने नाम किए है और 5 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला है. पिछले 25 वर्षों के आकड़ो पर नजर डाले तो दोनों टीमों के बीच 57 बार भिड़ंत हुई है. इस दौरान भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने आकड़े मे सुधार किया है. भारत ने 30 और पाकितास्‍तान ने 26 मैच अपने नाम किए. साथ ही 1 मैच बेनतीजा भी रहा है.

चैंपियंस ट्रॉफी में हेड टू हेड

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्‍तान के बीच 5 बार आमना-सामना हुआ. आईसीसी के इस इवेंट में भी पाकिस्‍तान टीमका दबदबा कायम है. चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्‍तान ने भारतीय टीम को 3 बार मात दी है. वहीं भारतीय टीम पाकिस्‍तान को 2 मुकाबलों में ही शिकस्‍त दे पाई है. आखिरी बार यह टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भिड़ी थीं. जहां पाकिस्‍तान ने इस मैच को 180 रन से जीता था,और भारत को चारों खाने चित किया था.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत बनाम पाकिस्‍तान

  • चैंपियंस ट्रॉफी 2004: पाकिस्‍तान 3 विकेट से जीता
  • चैंपियंस ट्रॉफी 2009: पाकिस्‍तान 54 रन से जीता
  • चैंपियंस ट्रॉफी 2013: भारत 8 विकेट से जीता
  • चैंपियंस ट्रॉफी 2017: भारत 124 रन से जीता
  • चैंपियंस ट्रॉफी 2017: पाकिस्‍तान 180 रन से जीता

दुबई में भारतीय टीम का अपर हैंड

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मैच में भारतीय टीम दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में पाकिस्‍तान का सामना करेगी. ऐसे में यह जानना भी जरूरी है कि इस मैदान पर किस टीम के आंकड़े शानदार हैं. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडिमय में भारत और पाकिस्‍तान के बीच अब तक 2 वनडे मैच खेले गए हैं. एशिया कप 2018 के इन दोनों ही मुकाबलों में भारत ने पाकिस्‍तान को हराया है. ऐसे में दुबई में भारतीय टीम मजबूत नजर आती है. इस मैदान की बात करे तो भारतीय टीम कोई वनडे मैच यहाँ नहीं हारी है. दुबई स्‍टेडियम में भारत ने 7 वनडे खेले हैं और 6 में विजय प्राप्‍त की और 1 मुकाबला टाई रहा.

दुबई में भारत बनाम पाकिस्तान

  • 2018- एशिया कप- भारत 8 विकेट से जीता
  • 2018- एशिया कप- भारत 9 विकेट से जीता

आंकड़ों के अनुसार, वनडे में पाकिस्तान का पलड़ा भारी है, लेकिन हाल के वर्षों में भारत ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया है. वहीं, दुबई में भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार है, जिससे उसे मनोवैज्ञानिक बढ़त मिल सकती है. आंकड़ों में भले ही पाकिस्तान भारी पड़ता दिखता है, 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद से पाकिस्तान भारत से पिछले 8 साल में एक भी वनडे मैच नहीं जीत पाया है. दोनों के बीच इसके बाद 6 बार आमना सामना हुआ है और टीम इंडिया ने हर बार जीत हासिल की है.

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story