IND vs PAK Asia Cup 2023 : विराट कोहली-KL राहुल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, गेंदबाजों की धुनाई कर पाकिस्तान को इतने रनों का दिया लक्ष्य...
IND vs PAK Asia Cup 2023
IND vs PAK Asia Cup 2023 : नईदिल्ली। केएल राहुल और विराट कोहली की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में सोमवार को दो विकेट के नुकसान पर 356 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।
.@klrahul marks his comeback in style!
— BCCI (@BCCI) September 11, 2023
Brings up a splendid CENTURY 👏👏
His 6th ton in ODIs.
Live - https://t.co/kg7Sh2t5pM… #INDvPAK pic.twitter.com/yFzdVHjmaA
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान सुपर-4 मुकाबला रिजर्व-डे पर खेला जा रहा है। टॉस हारकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए। सोमवार को बारिश के कारण मैच रिडर्व डे पर भी देरी से शुरू हुआ। भारतीय पारी 24.1 ओवर से शुरू हुई। सबसे खास बात यह रही कि इस पूरे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तान की खतरनाक गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाई।
13000 ODI runs and counting for 👑 Kohli
— BCCI (@BCCI) September 11, 2023
He also brings up his 47th ODI CENTURY 👏👏#TeamIndia pic.twitter.com/ePKxTWUTzn
पाकिस्तान के खिलाफ जो काम कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की जोड़ी ने शुरू किया था उसे खत्म विराट कोहली और केएल राहुल ने धमाकेदार अंदाज में किया। टीम इंडिया के टॉप-4 बल्लेबाजों ने शानदार पारियां खेली हैं। केएल राहुल (111 रन) और विराट कोहली (122 रन) के दम पर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 357 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है। केएल राहुल के लिए एक शानदार कमबैक रहा जहां उन्होंने अपनी छठी सेंचुरी लगाई। वहीं कोहली ने 47वां वनडे शतक जड़ा, साथ ही वे सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले क्रिकेटर भी बने हैं। इससे पहले, कल कप्तान रोहित शर्मा 56 और शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट हुए थे।
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) September 11, 2023
A brilliant opening partnership between @ImRo45 & @ShubmanGill, followed by a stupendous 233* run partnership between @imVkohli & @klrahul as #TeamIndia post a total of 356/2 on the board.
Scorecard - https://t.co/kg7Sh2t5pM… #INDvPAK pic.twitter.com/2eu66WTKqz
राहुल और विराट के बीच तीसरे विकेट के लिए 233 रन की अविजित साझेदारी हुई जो वनडे एशिया कप का नया रिकॉर्ड है। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी ने 79 रन और शादाब खान ने 71 रन देकर एक-एक विकेट लिया।
IND vs PAK Asia Cup 2023: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत (प्लेइंग XI): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान (प्लेइंग XI): फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।