IND vs PAK Asia Cup 2023: ईशान किशन की तूफानी बल्लेबाजी, ये बड़ा रिकॉर्ड बना छोड़ MS धोनी को पीछे...
Ishan Kishan, IND vs PAK Asia Cup 2023
Ishan Kishan, IND vs PAK Asia Cup 2023 : नईदिल्ली। एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शुरुआती विकेट गंवाने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने अपनी तूफानी बैटिंग धमाल मचा दिया। ईशान ने ना सिर्फ टीम इंडिया की पारी संभाली बल्कि ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 82 रन बनाए।
ईशान किशन जब बल्लेबाजी करने उतरे को टीम इंडिया ने 48 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। लेकिन ने टीम की पारी को संभालते हुए ईशान किशन ने 54 गेंद पर अपने 50 रन पूरे किए। इस दौरान उन्होंने छह चौके और एक छक्का लगाया। ये वनडे में ईशान किशन का लगातार चौथा अर्धशतक था। इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में लगातार तीन अर्धशतक जड़े थे। ईशान किशन एमएस धोनी के बाद वनडे में लगातार 4 अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर बने हैं। एमएस धोनी ने साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार चार अर्धशतक लगाए थे। बता दें कि ये पहली बार है, जब ईशान किशन को वनडे में नंबर पांच पर बल्लेबाजी का मौका मिला। इससे पहले वे नंबर एक, दो और तीन के साथ साथ चार पर भी बल्लेबाजी कर चुके हैं। उन्हें केएल राहुल की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था, जिसका फायदा उन्होंने पूरी तरह से उठाया।
Ishan Kishan departs, but only after a solid knock of 82 off 81 deliveries.
— BCCI (@BCCI) September 2, 2023
Live - https://t.co/L8YyqJF0OO… #INDvPAK pic.twitter.com/9goYe8sDO9
टीम इंडिया इस मैच की शुरुआत में काफी परेशानी में दिख रही थी, लेकिन ईशान किशन ने टीम की वापसी कराई। वह 81 गेंदों पर 82 रन बनाकर आउट हुए। ईशान किशन ने इस पारी में 9 चौके और 2 छक्के जड़े। वह एशिया कप की 1 पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर भी बन गए हैं। इसे पहले एमएस धोनी ने एशिया कप में 76 रनों की पारी खेली थी।