Begin typing your search above and press return to search.

IND vs NZ T20: टीम इंडिया को मिली जीत, हरमनप्रीत कौर का जोरदार गरजा बल्ला... देखे

हरमनप्रीत कौर, टीम इंडिया को मिली जीत, हरमनप्रीत बल्ला गरजा, पांचवें वनडे में भारतीय टीम को मिली जीत

IND vs NZ T20:  टीम इंडिया को मिली जीत, हरमनप्रीत कौर का जोरदार गरजा बल्ला... देखे
X
By NPG News

नईदिल्ली 24 फरवरी 2022 I भारतीय टीम ने पांचवें वनडे में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर इस दौरे में अपनी पहली जीत दर्ज की है. भारतीय टीम इसके पहले लगातार 4 वनडे मुकाबलों औऱ 1 टी-20 मुकाबले में बुरी तरह से हारी थी. पांचवें और आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने वापसी करते हुए टीम इंडिया को विश्व कप से ठीक पहले बड़ी जीत दिलाई है. टीम इंडिया को इस मुकाबले में जीत के साथ 4 मार्च से शुरू हो रहे विश्व कप के लिए हौसला जरूर मिलेगा. न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 5 वनडे की सीरीज में 4-1 से मात दी और इकलौते टी-20 मुकाबले में भी कीवी टीम ने जीत दर्ज की. पांचवें वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 9 विकेट खोकर 251 रन बनाए और भारतीय टीम को 252 रनों का लक्ष्य दिया. जिसके बाद टीम इंडिया ने स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और मिताली राज की हाफ सेंचुरी की बदौलत लक्ष्य 4 विकेट खोकर 46 ओवर में ही पा लिया.

इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पांचवें वनडे में भारतीय गेंदबाजी मजबूत नजर आई. बीच के ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी. कीवी टीम ने 18 से 36 ओवरों के बीच में 5 विकेट गंवाए जिससे टीम इंडिया न्यूजीलैंड को 251 रन के स्कोर पर रोकने में कामयाब रही. भारतीय टीम के लिए राजेश्वरी गायकवाड़, स्नेह राणा और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट झटके. कीवी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन एमी केर (66) ने बनाए. एमी के लिए यह सीरीज काफी खास रही है. वह प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुनी गईं. उन्होंने लगातार 4 पारियों में 50 से ज्यादा का स्कोर किया. न्यूजीलैंड के इस स्कोर के जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही. स्मृति और शेफाली की ओपनिंग जोड़ी पहले 5 ओवरों में ही टूट गई, शेफाली 9 रन बनाकर आउट हुई. जिसके बाद मंधाना ने दीप्ति शर्मा (21) के साथ 60 रन जोड़े.दूसरे विकेट के बाद भारतीय फैंस को एक लंबे अंतराल के इंतजार के बाद हरमनप्रीत कौर से एक बड़ी पारी देखने को मिली. हरमनप्रीत ने 63 रनों की पारी खेली. हरमनप्रीत और स्मृति की साझेदारी ने टीम इंडिया को विजय की तरफ बढ़ाया. स्मृति ने 71 रन बनाए. स्मृति को इस मुकाबले के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला.कप्तान मिताली राज (54) ने भी अंत में हाफ सेंचुरी जड़कर टीम इंडिया को इस दौरे में इकलौती जीत दिलाने में मदद की. विश्व कप से ठीक पहले टीम इंडिया के लिए यह जीत बड़े टूर्नामेंट के लिए हौसला बढ़ाएगी. भारतीय टीम को अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 6 मार्च से पाकिस्तान के खिलाफ करनी है

Next Story