IND vs NZ ODI: टीम इंडिया पर लगा भारी जुर्माना, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में कप्तान रोहित शर्मा से हुई ये बड़ी गलती...
Cricket News
नई दिल्ली I भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे शनिवार 21 जनवरी को रायपुर में खेला जाना है. पहला मुकाबला 18 जनवरी को हैदराबाद में खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने 12 रनों से रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज की. इस मैच में शुभमन गिल ने 208 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली. लेकिन हैदराबाद में हुए पहले वनडे मैच के बाद टीम इंडिया पर भारी जुर्माना लगाया है.
🚨 JUST IN: India have been fined for maintaining a slow over-rate in the first #INDvNZ ODI.
— ICC (@ICC) January 20, 2023
Details 👇https://t.co/HavBvJADyq
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से एक गलती हो गई. वह स्लो ओवर रेट वाली गलती रही. यानी भारतीय टीम ने निर्धारित समय में तीन ओवर कम किए थे. यही कारण रहा है कि अब उस मैच को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टीम इंडिया पर जुर्माना लगाया है. स्लो ओवर रेट नियम के तहत अब भारतीय टीम को मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना देना होगा. आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत टीम के खिलाड़ियों को हर ओवर के लिए बतौर जुर्माना 20 प्रतिशत जुर्माना देना होता है. चूंकि टीम ने तीन ओवर निर्धारित समय में नहीं किए थे. ऐसे में यह जुर्माना 60 प्रतिशत हो जाता है.अमीरात आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी जवगल श्रीनाथ ने ही बताया कि टीम इंडिया ने तीन ओवर कम किए हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है. ऐसे में किसी प्रकार की कोई सुनवाई की जरूरत नहीं होगी.