Begin typing your search above and press return to search.

IND vs NZ Live Score: भारत को लगा सातवां झटका, जानिए पहला पारी कि अब तक की पूरी डिटेल्स...

IND vs NZ Live Score: भारत को लगा सातवां झटका, जानिए पहला पारी कि अब तक की पूरी डिटेल्स...

IND vs NZ Live Score: भारत को लगा सातवां झटका, जानिए पहला पारी कि अब तक की पूरी डिटेल्स...
X
By Gopal Rao

IND vs NZ Live Score: दुबई। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। जो टीम आज के मैच को अपने नाम करेगी वो पॉइंट्स टेबल में नंबर एक पर रहेगी। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

भारत को पहला झटका

भारतीय टीम को तीसरे ही ओवर में झटका लगा। फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल दो रन बनाकर मेट हेनरी का शिकार बने। हेनरी ने उन्हें एल्बीडब्ल्यू आउट किया। तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 15 रन है।

भारत को दूसरा झटका

भारत को छठे ओवर में 22 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। शुभमन गिल के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी आउट हो गए। गिल को हेनरी ने और रोहित को जेमीसन ने पवेलियन भेजा। रोहित कैच आउट हुए। वह 17 गेंद में एक चौका और एक छक्के की मदद से 15 रन बना सके। छह ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 24 रन है।

भारत को तीसरा झटका

भारत को सातवें ओवर में 30 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। मैट हेनरी ने पॉइंट पर विराट कोहली को कैच कराया। फिलिप्स ने हवा में उड़ते हुए एक हाथ से एक और बेहतरीन कैच लपका। कोहली 11 रन बना सके।सात ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 30 रन है।

भारत को चौथा झटका

रचिन रवींद्र ने अक्षर पटेल को आउट कर भारत को चौथा झटका दिया। अक्षर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और श्रेयस अय्यर के साथ साझेदारी निभा रहे थे, लेकिन रचिन की गेंद पर केन विलियमसन को कैच थमा बैठे। अक्षर अर्धशतक लगाने के करीब थे, लेकिन इससे चूक गए। अक्षर 61 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर और श्रेयस के बीच चौथे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी हुई।

भारत को पांचवा झटका

172 के स्कोर पर टीम इंडिया को श्रेयस अय्यर के रूप में पांचवां झटका लगा है। 79 के निजी स्कोर पर विलियम ओरोर्के ने उन्हें आउट किया। विल यंग ने उनका कैच पकड़ा।

भारत को छठा झटका

भारत ने 40वें ओवर में केएल राहुल का विकेट गंवा दिया है। राहुल 29 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए। मिचेल सैंटनर ने उन्हें आउट किया।

भारत को सातवां झटका

रवींद्र जडेजा के रूप में भारत को सातवां झटका लगा है। रवींद्र जडेजा 20 गेंदों में 16 रन बनाकर मैट हेनरी की गेंद पर केन विलियमसन को कैच थमा बैठे।

लाइव स्कोर:- IND vs NZ

भारत का स्कोर 46 ओवर में 7 विकेट गंवाते हुए 223 रन बना है।

दोनों टीमो की प्लेइंग

भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: विल यंग, ​​रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story