Begin typing your search above and press return to search.

IND vs NZ: विराट कोहली की गैरमौजूदगी में कैसा होगा इंडियन बैटिंग ऑर्डर, जानें किस नंबर पर खेलेंगे शुभमन गिल

IND vs NZ: विराट कोहली की गैरमौजूदगी में कैसा होगा इंडियन बैटिंग ऑर्डर, जानें किस नंबर पर खेलेंगे शुभमन गिल
X
By NPG News

नईदिल्ली 23 नवंबर 2021 I भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज (IND vs NZ Test Series) की शुरुआत 25 नवंबर से हो रही है. कानपुर टेस्ट मैच में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को आराम दिया गया है, जबकि कप्तान विराट कोहली भी दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया से जुड़ेंगे। इन दो दिग्गजों की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर कैसा होगा, इसको लेकर लगातार चर्चा हो रही है. वहीं अब यह भी बात सामने आ रही हा कि केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत करने शुभमन गिल की जगह कोई और बल्लेबाज आ सकता है.जानकारी के मुताबिक कानपुर टेस्ट में रोहित की जगह मयंक अग्रवाल को केएल राहुल के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं. पहले टेस्ट मैच में इस बात की काफी संभावना है कि भारतीय टीम प्रबंधन प्रतिभाशाली शुभमन गिल से मध्य क्रम में बल्लेबाजी करवाये. टीम प्रबंधन बड़े खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में गिल की आक्रामक शैली को परखना चाहती है. पता चला है कि शुभमन से कहा गया है कि वह कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे, जहां विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे टीम की अगुवाई करेंगे.

इस दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए रोहित शर्मा के नहीं होने से टीम प्रबंधन के लिए यह एक शानदार मौका है कि वह मध्य क्रम के बल्लेबाज के रूप में गिल के कौशल को परख सके. कोहली मुंबई टेस्ट, जबकि रोहित दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम में वापस आयेंगे. शानदार लय में चल रहे केएल राहुल पारी का आगाज करेंगे, जहां मयंक अग्रवाल उनके जोड़ीदार की भूमिका निभा सकते हैं. समझा जाता है कि चेतन शर्मा की अगुवाई वाली नयी चयन समिति और मौजूदा टीम प्रबंधन को लगता है कि उन्हें कोहली के अलावा मध्य क्रम में कम से कम एक खिलाड़ी की जरूरत है, जो अपने आक्रमण से विपक्षी खेमे को परेशान कर सके.

Next Story