IND vs NZ 2nd ODI: देखो, देखो... हार्दिक ने एक हाथ से पकड़ा गजब का कैच, न्यूजीलैंड की टीम लड़खड़ाई...देखिए...
Cricket News
NPG डेस्क I भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड की टीम लड़खड़ा गई हैं. कप्तान टॉम लैथम समेत कीवी टीम के पांच बल्लेबाज पवेलियन में लौट चुके हैं. वहीं आज के मैच में भारतीय गेंदबाज शानदार बॉलिंग करते नजर आ रहे हैं. रायपुर में पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच. हार्दिक पंड्या का पहला ओवर. और, चौथी गेंद पर लपका हुआ उनका बेजोड़ कैच. मतलब जितनी तारीफ कीजिए वो कम. इस कैच के बारे में बस इतना ही कहेंगे हम. रायपुर के रोमांच का ठिकाना नहीं रहा, जब हार्दिक पंड्या ने डेवन कॉनवे को डगआउट भेजने का इंतजाम कर दिया. न्यूजीलैंड की पारी में कैच और पकड़े गए. विकेट भी कीवी टीम के और गिरे. लेकिन, हार्दिक का ये कैच सब पर भारी रहा. ये कैच चौंकाने वाला था. यहां देखिए वीडियो...
𝗪𝗛𝗔𝗧. 𝗔. 𝗖𝗔𝗧𝗖𝗛! 😎
— BCCI (@BCCI) January 21, 2023
Talk about a stunning grab! 🙌 🙌@hardikpandya7 took a BEAUT of a catch on his own bowling 🔽 #TeamIndia | #INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/saJB6FcurA
मैच में डाले अपने पहले ओवर की चौथी गेंद पर ही पंड्या ने डेवन कॉनवे का कैच पकड़ा. कॉनवे का प्लान पंड्या की गेंद को ड्राइव करने का था. उन्हें शॉट लगाने में कामयाबी भी मिली. लेकिन, जितना बढ़िया कॉनवे का प्रयास था, उससे कहीं ज्यादा बेहतर हार्दिक पंड्या का उस शॉट को कैच में बदलने के लिए लगाया जोर था. नतीजा ये हुआ की बाउंड्री लाइन तो बड़ी दूर की बात हो गई. पंड्या ने 22 गज के एरिया को पार करने से पहले ही कैच को लपक लिया. डेवन कॉनवे के बल्ले को छूकर गेंद बड़ी तेजी से गेंदबाज हार्दिक पंड्या की तरफ आई. पंड्या भी उसे पकड़ने को चीते की तरह उस पर टूट पड़े. और, इसमें कामयाब भी हुए.डेवन कॉनवे वनडे में 42 का औसत रखते हैं. 16 पारियों में 2 शतक और 3 अर्धशतक ठोक चुके हैं. ऐसे में वो अगर विकेट पर खड़े होते, तो भारत की मुश्किलें बढ़ा सकते थे. लिहाजा, हार्दिक पंड्या ने उन्हें आउट कर न्यूजीलैंड की कमर को तोड़ने का काम किया है.