IND vs NZ 2nd: भारत के सामने न्यूजीलैंड ने टेके घुटने, इतने रन बनाकर ऑलआउट हुई न्यूजीलैंड...
BY NPG News21 Jan 2023 11:04 AM GMT

X
NPG News21 Jan 2023 11:04 AM GMT
रायपुर I रायपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत की शानदार बोलिंग की। रायपुर में खेले जा रहे दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 108 रनों पर ऑलआउट हो गई है और टीम इंडिया को सीरीज़ जीतने के लिए 109 रनों की जरूरत है। मेहमान टीम के लिए ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्याद 36 रन बनाए। वहीं माइकल ब्रेसवेल ने 22 और मिचेल सैंटनर ने 27 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर को 2-2 सफलता मिलीं। वहीं सिराज, शार्दुल और कुलदीप ने एक-एक विकेट चटकाया।
Next Story