Begin typing your search above and press return to search.

IND vs ENG 3rd Test Day 3: तीसरे दिन टीम इंडिया मज़बूत, इंग्लैंड पर 322 रनों की बढ़त, छाए यशस्वी जायसवाल

IND vs ENG 3rd Test Day 3: राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है।

IND vs ENG 3rd Test Day 3: तीसरे दिन टीम इंडिया मज़बूत, इंग्लैंड पर 322 रनों की बढ़त, छाए यशस्वी जायसवाल
X
By Ragib Asim

IND vs ENG 3rd Test Day 3: राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। खेल खत्म होने तक भारतीय टीम की बढ़त 322 रनों तक पहुंच गई है, यशस्वी जयसवाल के शानदार शतक और शुबमन गिल के अर्धशतक की बदौलत टीम इंडिया बड़े स्कोर तक पहुंच गई है। स्कोरबोर्ड पर नजर डालें तो मैच खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर 196/2 था।

दिन का खेल खत्म होने से पहले यशस्वी जायसवाल रिटायर्ड हर्ट हो गए थे, क्योंकि उनकी पीठ में तकलीफ थी। उनके बाद रजत पाटीदार बल्लेबाजी करने आए लेकिन 10 बॉल पर बिना खाता खोले आउट हो गए। ऐसे में टीम इंडिया ने कुलदीप यादव को बतौर नाइट वॉचमैन भेजा था, जो अभी शुभमन गिल के साथ नाबाद हैं।

भारत ने इंग्लैंड को 319 रनों पर समेटा

इससे पहले भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 319 के स्कोर पर समेट दिया था। रविचंद्रन अश्विन की गैरहाजिरी के बावजूद भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 319 रनों पर समेटते हुए 126 रनों की बढ़त हासिल कर ली। भारतीय टीम की ओर से कुलदीप यादव (2) ने टॉप ऑर्डर में 2 बड़े विकेट लेकर इंग्लैंड के पतन की शुरुआत की और फिर मोहम्मद सिराज (4)-रवींद्र जडेजा (2) ने बाकी बल्लेबाजों को निपटा दिया। इंग्लैंड के लिए डकेट के अलावा कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा सका।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story