Begin typing your search above and press return to search.

IND vs ENG: टीम इंडिया का शर्मनाक हार, भारतीय खिलाड़ी बोले- हम दमदार वापसी करेंगे...

IND vs ENG: टीम इंडिया का शर्मनाक हार, भारतीय खिलाड़ी बोले- हम दमदार वापसी करेंगे...
X
By NPG News

नईदिल्ली I इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई को रिशेड्यूल टेस्ट मैच से पहले बड़ा झटका लगा था, जब कप्तान रोहित शर्मा कोविड के कारण आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए थे। टीम के पास इंग्लैंड को आखिरी मैच में हराकर सीरीज अपने नाम करने का मौका था। लेकिन जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व वाली टीम की चौथे और पांचवें दिन मैच में पकड़ ढीली पड़ गई, जिसका फायदा उठाते हुए इंग्लैंड की नए विचारधार वाली टीम ने भारत के 350 से ज्यादा रन के टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया। कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी रोहित शर्मा की कमी खली। ओपनर पुजारा और गिल टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके। वहीं टीम के इस हार के बाद मैच में भारत के लिए अहम भूमिका निभाने वाले रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद पहली पारी में शतक जड़ने वाले भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ रिशेड्यूल पांचवां टेस्ट एक कठिन लड़ाई वाली सीरीज थी, जहां मैच अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर था और खेल में उतार-चढ़ाव था। रविंद्र जडेजा ने ट्वीट किया, ''एक ऐसा खेल जिसमें उतार-चढ़ाव रहा। अपनी टीम के लिए योगदान देना हमेशा एक अच्छा अहसास रहा, भले ही हम पिछड़ गए। एक कठिन लड़ाई वाली सीरीज, जहां प्रतियोगिता अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर थी। रविंद्र जडेजा के साथ पहली पारी में दोहरी शतकीय साझेदारी निभाने वाले ऋषभ पंत ने ट्वीट करके लिखा, ''टारगेट थोड़ा आगे बढ़ गया है लेकिन फोकस अभी भी बरकरार है। हम मजबूत होकर वापसी करेंगे।'' जो रुट (नाबाद 142) और जानी बेयरस्टो (नाबाद 114) के शानदार शतकों और उनके बीच चौथे विकेट के लिए 269 रन की साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ने भारत को पांचवें टेस्ट के पांचवें दिन सात विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली। इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 378 रन बनाकर ऐतिहासिक जीत अपने नाम की।

Next Story