Begin typing your search above and press return to search.

IND vs ENG: रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ा अनिल कुंबले का रिकॉर्ड, सबसे तेज 500 विकेट चटकाने वाले बने गेंदबाज

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए हैं।

IND vs ENG: रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ा अनिल कुंबले का रिकॉर्ड, सबसे तेज 500 विकेट चटकाने वाले बने गेंदबाज
X
By Ragib Asim

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए हैं। चेन्नई के इस गेंदबाज ने जैक क्रॉली (15) को आउट कर यह उपलब्धि अपने नाम की। वह ऐसा करने वाले भारत के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने हैं। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले ने लिए हैं। उन्होंने 132 टेस्ट मैच में 29.65 की औसत से 619 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 31 बार 4 विकेट हॉल और 35 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। अश्विन भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। उनके बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट कपिल देव (434) और हरभजन सिंह (417) के नाम हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ अश्विन ने पहला टेस्ट मैच साल 2012 में खेला था। उन्होंने अभी तक उनके खिलाफ 22 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 40 पारियों में 28.82 की औसत से 98 विकेट लिए हैं। अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने बीएस चंद्रशेखर का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 95 विकेट लिए थे। तीसरे स्थान पर 92 विकेट के साथ कुंबले हैं।

अश्विन से पहले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800) और ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन (517) यह उपलब्धि हासिल करने वाले अन्य ऑफ स्पिनर हैं। मुरलीधरन टेस्ट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। दूसरे स्थान पर शेन वॉर्न हैं, जिन्होंने 708 विकेट झटके हैं। जेम्स एंडरसन के नाम 695 विकेट है। अश्विन खेल के सबसे बड़े प्रारूप में 500 विकेट लेने वाले विश्व के कुल 9वें गेंदबाज बन गए हैं।

अश्विन टेस्ट में दूसरे सबसे तेज 500 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज भी बने हैं। उन्होंने 98वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने इस मामले में कुंबले, शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ दिया है। कुंबले ने 105, वॉर्न ने 108 और मैक्ग्रा ने 110 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी। इस मामले में शीर्ष पर मुरलीधरन हैं, जिन्होंने महज 87 टेस्ट मैचों में ही 500 विकेट का आंकड़ा छू लिया था।

अश्विन ने दूसरे सबसे कम मैचों में 500 विकेट झटकने के साथ दूसरी सबसे कम गेंदे फेंककर यह उपलब्धि आने नाम की है। उन्होंने 500 विकेट चटकाने के लिए अपने करियर में 25,714 गेंदें फेंकी है। इस मामले में केवल मैक्ग्रा ही उनसे आगे हैं, जिन्होंने 25,528 गेंदे फेंककर 500 विकेट पूरे किए थे। इस सूची में जेम्स एंडरसन (28,150) तीसरे और स्टुअर्ट ब्रॉड (28,430) चौथे पायदान पर काबिज हैं।

अश्विन ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2011 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने भारत के लिए अब तक 98 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 184 पारियों में 23.82 की औसत से 500 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में अब तक 34 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। वह दोनों पारियों को मिलाकर 8 बार 10 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। अश्विन का टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 विकेट का रहा है।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story