Begin typing your search above and press return to search.

IND vs BAN: रोहित शर्मा ने NCA पर उठाए सवाल? सीरीज हारने के बाद बोले- अनफिट खिलाड़ी भी देश के लिए खेल रहे...

IND vs BAN: रोहित शर्मा ने NCA पर उठाए सवाल? सीरीज हारने के बाद बोले- अनफिट खिलाड़ी भी देश के लिए खेल रहे...
X
By NPG News

नई दिल्ली I बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच शनिवार को चटोग्राम में खेला जाएगा। दूसरे वनडे में रोहित शर्मा अंगुली में चोट लगा बैठे थे। इसके बावजूद भी वह बैटिंग करने उतरे और लगभग अपने दम पर भारत को मैच जिता ही दिया था। आखिरी गेंद पर टीम इंडिया को जीत के लिए छह रन की जरूरत थी, जो रोहित नहीं बना सके।

चोट की वजह से रोहित तीसरे वनडे से बाहर हो गए हैं। वहीं, दीपक चाहर और कुलदीप सेन भी तीसरे वनडे में खेलते नहीं दिखेंगे। ये दोनों भी अनफिट होने की वजह से आखिरी मैच से बाहर हो गए हैं। दीपक चाहर दूसरे वनडे में सिर्फ तीन ओवर गेंदबाजी कर सके थे। इसके बाद वह ड्रेसिंग रूम में जाकर बैठ गए थे। वहीं, कुलदीप को पहले वनडे में खिलाने के बाद दूसरे वनडे से बाहर कर दिया गया था। मैच के बाद रोहित शर्मा काफी नाराज दिखे। उन्होंने खिलाड़ियों और फिटनेस के मुद्दो को लेकर बातचीत की। पूर्व क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा के साथ बातचीत में रोहित ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद खिलाड़ियों के चोटिल होने के बारे में विस्तार से बात की। उन्होंने कहा- मेरा मतलब है कि निश्चित रूप से कुछ चोट की चिंता का विषय हैं। हमें इसकी तह तक जाने की जरूरत है। मुझे नहीं पता कि यह वास्तव है क्या या क्या हो रहा है।

रोहित ने कहा- हो सकता है कि वे बहुत अधिक क्रिकेट खेल रहे हों। हमें कोशिश करने और सभी खिलाड़ियों पर नजर रखने की जरूरत है। यह समझना महत्वपूर्ण है कि जब वे भारत के लिए खेलने आते हैं तो उन्हें 100 प्रतिशत या इससे भी अधिक फिट होने की आवश्यकता होती है। यह कुछ ऐसा है जिसे हमें देखना होगा और इस पर विचार करना होगा। हमें एनसीए के साथ बैठना होगा और खिलाड़ियों के वर्कलोड की निगरानी करनी होगी। यह ऐसी चीज है जिस पर हमें गौर करने की जरूरत है। हम यहां आधे फिट या यूं कहें अनफिट खिलाड़ियों का खेलना बर्दाश्त नहीं कर सकते। देश का प्रतिनिधित्व करना गर्व और सम्मान की बात है और अगर वे पर्याप्त रूप से फिट नहीं हैं तो वह खेलने के लिए आदर्श नहीं हैं। अब हमें बस इसकी तह तक जाने और यह पता लगाने की जरूरत है कि इसके पीछे वास्तव में क्या कारण है। यह कहकर रोहित ने एनसीए की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं।

पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण एनसीए के अध्यक्ष हैं और पिछले कुछ समय से भारतीय खिलाड़ियों के अनफिट होने का सिलसिला जारी है। जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जडेजा और आवेश खान जैसे खिलाड़ी पहले से ही अनफिट हैं। वहीं, दीपक चाहर पिछले चार महीने में तीसरी बार अनफिट हुए हैं। कुलदीप सेन भी इस फहरिस्त में शामिल हुए। ऐसे में एनसीए पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई बांग्लादेश के खिलाफ भारत की हार की समीक्षा भी करेगा। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ और एनसीए अध्यक्ष वीवीएस लक्ष्मण भी मौजूद रहेंगे। भारत को अनफिट खिलाड़ियों की वजह से टी20 वर्ल्ड कप में नुकसान हुआ ता। तब टीम इंडिया को जडेजा और बुमराह की कमी खली थी। वॉशिंगटन सुंदर भी काफी समय तक चोटिल रहने के बाद न्यूजीलैंड सीरीज से वापसी कर रहे हैं।

Next Story