Begin typing your search above and press return to search.

IND vs BAN 2022: ईशान किशन ने तोड़ा वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, 'यूनिवर्स बॉस' तक को छोड़ा पीछे...

NPG न्यूज़

IND vs BAN 2022: ईशान किशन ने तोड़ा वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, यूनिवर्स बॉस तक को छोड़ा पीछे...
X
By NPG News

नई दिल्ली I टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे में कमाल का प्रदर्शन किया। उनको तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक ही मैच खेलने को मिला, लेकिन उन्होंने एक ही पारी में उतने रन बना दिए, जो कई बल्लेबाज पूरी सीरीज खेलकर नहीं बना पाएंगे। उन्होंने चटग्राम में खेले गए तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में इतिहास रच दिया।

दरअसल, ईशान किशन ने वनडे करियर में अपना पहला दोहरा शतक बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार 10 दिसंबर को लगाया। बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने इतिहास रच दिया है। ईशान किशन ने यहां दोहरा शतक जड़ दिया और बांग्लादेशी बॉलिंग के परखच्चे उड़ा दिए। ईशान किशन वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। ईशान किशन ने 126 बॉल में अपना दोहरा शतक पूरा किया, जिसमें उन्होंने 23 चौके और 9 छक्के जमाए। ईशान ने करीब 160 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इस ऐतिहासिक पारी में ईशान किशन ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। दोहरा शतक जड़ने के कुछ देर बाद ही ईशान किशन आउट हो गए और उनकी पारी 210 के स्कोर पर खत्म हुई। ईशान ने 131 बॉल में 210 रन बनाए, जिसमें 24 चौके, 10 छक्के शामिल रहे। वनडे क्रिकेट में भारत के लिए वह किसी एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं।

Next Story