Begin typing your search above and press return to search.

IND vs AUS Test Match: टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन: ऑस्ट्रेलिया छोड़ अचानक भारत लौटे हेड कोच गौतम गंभीर, पर्थ टेस्ट के बाद लिया ये बड़ा फैसला...

IND vs AUS Test Match: टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन: ऑस्ट्रेलिया छोड़ अचानक भारत लौटे हेड कोच गौतम गंभीर, पर्थ टेस्ट के बाद लिया ये बड़ा फैसला...

IND vs AUS Test Match: टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन: ऑस्ट्रेलिया छोड़ अचानक भारत लौटे हेड कोच गौतम गंभीर, पर्थ टेस्ट के बाद लिया ये बड़ा फैसला...
X
By Gopal Rao

IND vs AUS Test Match: मुंबई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्राफी खेली जा रही है। इस सीरीज में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच टेस्ट मैच खेलने वाली है। वहीं इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था। जिसके चलते भारतीय टीम ने सीरीज में 0-1 की बढ़त बना ली है। वहीं अब दूसरे टेस्ट मैच से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है।

जानकारी के मुताबिक, भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने अचानक ऑस्ट्रेलिया दौरे को छोड़ भारत लौट रहे हैं। हालांकि मीडिया रिपोर्ट की मानें तो गौतम गंभीर दूसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया लौट जाएंगे। दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में 6 दिसंबर से खेला जाएगा। ऐसे में गौतम गंभीर 6 दिसंबर से पहले भारतीय टीम से जुड़ सकते हैं। लेकिन वे दूसरे टेस्ट मैच से पहले होने वाले प्रैक्टिस मैच में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे।

बता दें कि भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को करारी मात दी थी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 269 रनों से हराया था। जिससे भारत ने सीरीज में बढ़त बना ली है। वहीं ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच में हेड कोच गौतम गंभीर का होना जरूरी माना जा रहा है। रिपोर्ट की माने तो गौतम गंभीर किस कारण से भारत लौट रहे हैं। अभी तक इसका खुलासा नहीं हो सका है। हालांकि गौतम गंभीर ने भारत लौटने की जानकारी पहले ही दे दी थी। सूत्रों के मुताबिक गंभीर फैमिली इमरजेंसी के कारण भारत लौट रहे हैं। इसके साथ ही वह दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम का हिस्सा बन जाएंगे।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story