IND vs AUS Semi Final Live Score: जीतो या मरो...भारत को ऑस्ट्रेलिया ने दिया 265 रनों का टारगेट, यहां देखिए पहली पारी की पूरी डिटेल्स...
IND vs AUS Semi Final Live Score: जीतो या मरो...भारत को ऑस्ट्रेलिया ने दिया 265 रनों का टारगेट, यहां देखिए पहली पारी की पूरी डिटेल्स...

IND vs AUS Semi Final Live Score
IND vs AUS Semi Final Match Live Score: दुबई। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 264 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 73 रन बनाए। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने तीन वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही है। सलामी बल्लेबाद कूपर कॉनली बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। उन्हें मोहम्मद शमी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। ट्रेविस हेड ने धीमी शुरुआत के बाद ताबड़तोड़ बड़े शॉट खेले और जब भारत के लिए खतरा बन रहे थे तो वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें अपनी जाल में फंसाया। हेड 33 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हुए। मार्नस लाबुशेन 36 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हुए। लाबुशेन ने स्मिथ के साथ तीसरे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की। जोश इंग्लिस 12 गेंद में 11 रन ही बना सके। स्टीव स्मिथ 96 गेंद में 73 न बनाकर आउट हुए। कप्तान ने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। ग्लेन मैक्सवेल सात रन ही बना सके। बेन 29 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हुए। एलेक्स कैरी ने 57 गेंद में 61 रन बनाए। नाथन एलिस ने 10 रन बनाए। हार्दिक ने जंपा को क्लीन बोल्ड करके ऑस्ट्रेलिया की पारी का अंत किया।
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) March 4, 2025
A fine bowling performance from #TeamIndia as Australia are all out for 2⃣6⃣4⃣
Over to our batters 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/HYAJl7biEo#INDvAUS | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/79GlEOnuB1
हेड टू हेड में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
वनडे फॉर्मेट में हेड टू हेड की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है। अब तक खेले गए 151 मुकाबलों में से ऑस्ट्रेलिया को 84 में जीत मिली है, जबकि भारत ने 57 मैच जीते हैं। 10 मुकाबला बिना किसी परिणाम के रहा है। हालांकि, आईसीसी के नॉकआउट में भारत का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों 7 बार भिड़ी हैं और 4 में उसे जीत मिली है, जबकि 3 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमें 4 बार भिड़ चुकी है जिसमें से 2 बार बाजी भारत के हाथ लगी है और एक मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीता है। एक मैच बिना किसी परिणाम के रहा है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया हाईलाइट्स
|
IND vs AUS सेमीफाइनल: कब और कहां होगा मुकाबला?
- तारीख: मंगलवार, 4 मार्च 2025
- समय: दोपहर 2:30 बजे (IST) (टॉस - दोपहर 2:00 बजे)
- स्थान: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
IND vs AUS सेमीफाइनल लाइव स्ट्रीमिंग: भारत में दर्शक इस हाई-वोल्टेज सेमीफाइनल मुकाबले को Star Sports Network और Sports18 Network पर लाइव देख सकते हैं. ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए JioHotstar ऐप और वेबसाइट उपलब्ध रहेगी.
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
ऑस्ट्रेलिया टीम की संभावित प्लेइंग 11: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन, सीन एबॉट, एरोन हार्डी, तनवीर सांघा, कूपर कोनोली।