IND vs AUS Semi Final Live Score: भारत ने ऑस्ट्रेलिया से लिया 2023 का बदला, कोहली, राहुल की धुआंधार बल्लेबाजी ने कंगारुओं को चटाई धूल...
IND vs AUS Semi Final Live Score: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल, 4 विकेट से शानदार जीत की हासिल, कोहली बने टीम के हीरो...

IND vs AUS Semi Final Live Score
India vs Australia Semi Final ICC Champions Trophy 2025 Updates: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 264 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 264 रन बनाए, इसके जवाब में भारत ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 11 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम किए। भारत की ओर से विराट कोहली ने सर्वाधिक 84 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 45 और केएल राहुल ने 42 रन का योगदान दिया। भारत ने 48.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 267 रन बनाए। भारत ने इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया से 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया है। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए फाइनल में पहुंची है। यह लगातार तीसरी बार है जब भारत सीमित ओवर प्रारूप के आईसीसी टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में जगह बनाने में सफल रहा है।
End of 40 overs in the chase!
— BCCI (@BCCI) March 4, 2025
200 up for #TeamIndia 👊
65 runs needed off 60 deliveries
Updates ▶️ https://t.co/HYAJl7biEo#INDvAUS | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/DNJQnnK39x
265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को 30 के स्कोर पर पहला झटका लगा है। गिल 11 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 29 गेंद में 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया। श्रेयस अय्यर 62 गेंद में 45 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल 30 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हुए। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 98 गेंद में 84 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हार्दिक पांड्या 24 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल 34 गेंद में 42 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई।
For his 84(98) and guiding #TeamIndia in the chase, Virat Kohli is the Player of the Match 👏 👏
— BCCI (@BCCI) March 4, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/HYAJl7biEo#INDvAUS | #ChampionsTrophy | @imVkohli pic.twitter.com/Xt2GAKVIPs
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही है। सलामी बल्लेबाद कूपर कॉनली बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। उन्हें मोहम्मद शमी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। ट्रेविस हेड ने धीमी शुरुआत के बाद ताबड़तोड़ बड़े शॉट खेले और जब भारत के लिए खतरा बन रहे थे तो वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें अपनी जाल में फंसाया। हेड 33 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हुए। मार्नस लाबुशेन 36 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हुए। लाबुशेन ने स्मिथ के साथ तीसरे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की। जोश इंग्लिस 12 गेंद में 11 रन ही बना सके। स्टीव स्मिथ 96 गेंद में 73 न बनाकर आउट हुए। कप्तान ने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। ग्लेन मैक्सवेल सात रन ही बना सके। बेन 29 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हुए। एलेक्स कैरी ने 57 गेंद में 61 रन बनाए। नाथन एलिस ने 10 रन बनाए। हार्दिक ने जंपा को क्लीन बोल्ड करके ऑस्ट्रेलिया की पारी का अंत किया। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने तीन वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए।
𝙄𝙉𝙏𝙊 𝙏𝙃𝙀 𝙁𝙄𝙉𝘼𝙇𝙎 🥳
— BCCI (@BCCI) March 4, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/HYAJl7biEo#TeamIndia | #INDvAUS | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/k67s4fLKf3
भारत को पहला झटका
भारतीय टीम को पांचवें ओवर में शुभमन गिल के रूप में पहला झटका लगा। गिल को ड्वारशुइस ने बोल्ड किया जो 11 गेंदों पर एक चौके की मदद से आठ रन बनाकर आउट हुए। भारत ने पांच ओवर की समाप्ति तक एक विकेट पर 30 रन बनाए हैं।
भारत को दूसरा झटका
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के रूप में भारत ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है। रोहित को तीन जीवनदान मिले थे, लेकिन कूपर कोनोली ने आखिरकार एलबीडब्ल्यू कर रोहित की पारी का अंत किया। रोहित 29 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए।
भारत को तीसरा झटका
एडम जैम्पा ने श्रेयस अय्यर को बोल्ड कर भारत को तीसरा झटका दिया है। श्रेयस अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन जैम्पा ने उन्हें आउट किया। श्रेयस और कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी हुई। अब कोहली का साथ देने अक्षर पटेल क्रीज पर उतरे हैं।
भारत को चौथा झटका
तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने अक्षर पटेल को बोल्ड कर भारत को चौथा झटका दिया। अक्षर कोहली के साथ मिलकर साझेदारी निभाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन एलिस ने इस साझेदारी को पनपने नहीं दिया। अक्षर 30 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का की मदद से 27 रन बनाकर आउट हुए। अब क्रीज पर कोहली और केएल राहुल मौजूद हैं।
भारत को पांचवां झटका
भारतीय टीम को विराट कोहली के रूप में पांचवां झटका लगा है। कोहली धीरे-धीरे शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन एडम जैम्पा की गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। कोहली 98 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 84 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने 43 ओवर की समाप्ति तक पांच विकेट पर 226 रन बना लिए हैं और उसे अभी जीत के लिए 42 गेंदों पर 39 रनों की जरूरत है।
Virat Kohli steadied the India chase in a crucial stand with Shreyas Iyer 👌
— ICC (@ICC) March 4, 2025
Watch live now in India on @StarSportsIndia
Head here for broadcast details in other territories ➡️ https://t.co/S0poKnxpTX pic.twitter.com/4kbuMuoO80
IND vs AUS पहला सेमीफाइनल: कब और कहां हुआ मुकाबला?
- तारीख: मंगलवार, 4 मार्च 2025
- समय: दोपहर 2:30 बजे (IST) (टॉस - दोपहर 2:00 बजे)
- स्थान: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
ऑस्ट्रेलिया टीम की संभावित प्लेइंग 11: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन, सीन एबॉट, एरोन हार्डी, तनवीर सांघा, कूपर कोनोली।