Begin typing your search above and press return to search.

IND vs AUS, ICC World Cup 2023 : ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, गिल की जगह ईशान करेंगे ओपनिंग...

IND vs AUS, ICC World Cup 2023 : ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, गिल की जगह ईशान करेंगे ओपनिंग...
X
By Gopal Rao

IND vs AUS, ICC World Cup 2023 : चेन्नई। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बीमार होने के कारण बाहर हुए शुभमन गिल की जगह ईशान किशन कप्तान रोहित शर्मा के साथ भारतीय पारी की शुरुआत करेंगे।

जैसा कि उम्मीद थी, ठीक वैसा ही हुआ है। भारत ने चेपॉक की पिच पर तीन स्पिनर के साथ उतरने का फैसला किया। वहीं, शुभमन गिल की जगह ईशान किशन को मौका मिला है। टॉस के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां अच्छी नजर आ रही हैं और जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, गेंद टर्न करेगी आपको यह समझने की जरूरत है कि किस लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करनी है और उसके अनुसार रणनीति बनानी होगी।" विश्व कप मुकाबलों में भारत के खिलाफ आमने-सामने के रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलिया 8-4 से आगे है। भारत और ऑस्ट्रेलिया ने पिछले महीने तीन मैचों की श्रृंखला खेली थी, जहां मेजबान टीम इंडिया ने 2-1 से जीत हासिल की।


प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story