Begin typing your search above and press return to search.

IND vs AUS 2023: लंबे समय के बाद किंग कोहली का दिखा 'विराट' अवतार, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर उड़ाईं धज्जियां...

IND vs AUS 2023: लंबे समय के बाद किंग कोहली का दिखा विराट अवतार, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर उड़ाईं धज्जियां...
X
By NPG News

IND vs AUS - Virat Kohli - नईदिल्ली I अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विराट कोहली का टेस्ट में शतक का इंतजार खत्म हुआ. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी के चौथे टेस्ट मुकाबले में विराट कोहली ने भारत की पहली पारी के दौरान शतक जड़ा. विराट कोहली को इस शतक के लिए करीब 3 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा है. कोहली के बल्ले से आखिरी टेस्ट शतक 2019 में निकला था. ऑस्ट्रेलिया के सामने जब टीम इंडिया को उनके कमाल की जरूरत थी, तब कोहली ने सेंचुरी का सूखा खत्म किया है.

विराट कोहली ने आखिरी बार टेस्ट में सेंचुरी 22 नवंबर, 2019 को बनाई थी. जब बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 136 रनों की पारी खेली थी. यानी विराट कोहली के बल्ले से कुल 1205 दिनों के बाद टेस्ट सेंचुरी निकली है, टी-20 और वनडे के बाद विराट कोहली ने अब टेस्ट में भी सेंचुरी का सूखा खत्म किया है. आखिरी शतक से लेकर अबतक विराट कोहली ने 24 टेस्ट खेले हैं, इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 28.20 की औसत से रन आए हैं. विराट कोहली ने इस दौरान 41 पारियों में 1128 रन बनाए, जिसमें कोई शतक शामिल नहीं था. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 5 ही अर्धशतक निकले हैं. यानी 42वीं पारी में विराट कोहली के बल्ले से शतक निकला है. विराट कोहली ने इस मैच में शतक जड़कर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है

Next Story